ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला जा रहा डे-नाईट टेस्ट काफी रोमांचक होता जा रहा हैं. फिलहाल मेहमान टीम शानदार गेंदबाजी कर रही है. दूसरे दिन 244 के स्कोर पर जल्दी आउट होने के बाद, भारत ने अपनी गेंदबाजी की बदौलत चीजों को वापस खींचने में कामयाबी हासिल की. जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव ने इसे नई गेंद के साथ बनाए रखा, तो मोहम्मद शमी और रवि अश्विन ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और विराट कोहली का सनसनीखेज कैच का आकर्षण का केंद्र रहा.
ऑस्ट्रेलिया की पारी के 41 वें ओवर में रवि अश्विन की गेंदबाज़ी करते हुए भारतीय कप्तान की बेहद अद्भुत फील्डिंग का नजारा दिखाया. एडिलेड से टेस्ट डेब्यू कर रहे कैमरन ग्रीन बल्लेबाजी कर रहे थे और दूसरे छोर पर मेजबान टीम को मार्नस लाबुशेन की अच्छी बल्लेबाजी की जरूरत थी.
ऑफ स्पिनर अश्विन अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे, लेकिन इस बार उन्होंने ग्रीन को चकमा देने के लिए एक छोटी गेंद डाली. जिस पर उन्होंने मिड विकेट दिशा में एक जोरदार पुल शॉट खेलने का प्रयास किया. लेकिन उन्हें कहा पता था कि भारत के कप्तान विराट कोहली उनकी पारी का अंत धमाकेदार कैच से किया था. 32 वर्षीय दिग्गज ने हवा में लम्बी छालंग लगाकर एक यादगार कैच पकड़ा और फिर कैप उतारकर अभिवादन किया.
कोहली का ये कैच मैच का यह एक बड़ा पल था, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया पहले चार विकेट गंवाने के बाद उभरने की कोशिश कर रहा था. लेकिन विराट कोहली के कैच को भारत की ओर मोड़ दिया हैं.
कोहली की शानदार कैच के बाद ग्रीन सिर्फ 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे. खबर मिलने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 119/7 का स्कोर बना लिया हैं. भारत की ओर रविचंद्रन अश्विन ने 3 जबकि जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव ने 2-2 विकेट लिए हैं.
देखें विडियो:-
Catch Like Cheetah… Just Kohli Things…#Kingkohli #DhanushEraBegins#KomaramBheemNTR#8MInstaFamilyForAnupama pic.twitter.com/OVlOPbOCnh
— Mahesh Korada 💫 (@Mahesh_A_Korada) December 18, 2020
Flying 1 handed Catch by King Kohli #AUSvIND #INDvsAUS pic.twitter.com/D6jQePtTOf
— . (@Aamir_LSC) December 18, 2020
Discussion about this post