शिखर धवन और ऋषभ पंत का वीडियो हो रहा वायरल, शिखर धवन ने गाड़ी धीरे चलाने की दी थी सलाह

दोस्तों शुक्रवार का दिन बहुत दुखद साबित हुआ है इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी का निधन हुआ और फुटबॉल जगत के सुपरस्टार पेले का भी निधन हो गया तथा क्रिकेट जगत में भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत का भी एक भयंकर एक्सीडेंट हो गया। ऋषभ पंत का एक्सीडेंट शुक्रवार को सुबह 5:30 बजे के आसपास हुआ जब वह दिल्ली से देहरादून अपने परिवार के पास जा रहे थे। दिल्ली देहरादून रोड पर ऋषभ पंत की गाड़ी की गति इतनी तेज थी कि वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और काफी ज्यादा नुकसान हो गया। हालांकि ऋषभ पंत काफी भाग्यशाली रहे कि वह जिंदा बच गए और अभी एकदम ठीक है।
Shikhar Dhawan warned Rishabh Pant years ago.pic.twitter.com/BTzuWGb68t
— Memories of Sachin (Playing it my way) (@GemsofSachin) December 30, 2022
इसी बीच शिखर धवन और ऋषभ पंत का एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमे शिखर धवन ने ऋषभ पंत को गाड़ी धीरे चलाने की सलाह दी थी। यह वीडियो कुछ साल पुराना है इससे यह पता चलता है कि ऋषभ पंत पहले भी काफी तेज गति से गाड़ी चलाया करते थे और इसी डर से शिखर धवन ने एक बड़े भाई की तरह उनको यह सलाह दी थी। इस वीडियो में देखा जा रहा है कि ऋषभ पंत उनकी सलाह को मानने की बात भी कर रहे थे। यह वीडियो उस समय का है जब शिखर धवन और ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक साथ खेलते थे।
Thank you God ki kaafi bachaav hogaya. Sending you lots of healing, prayers and positivity. May you regain your strength and good health soon. @RishabhPant17
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) December 30, 2022
जैसे ही पंत के एक्सीडेंट की खबर सामने आएगी तब से क्रिकेट के सभी दिग्गज खिलाड़ी उनकी कंडीशन अच्छी होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। शिखर धवन ने भी ऋषभ पंत के लिए एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि “भगवान का धन्यवाद है कि काफी बचाव हो गया मैं काफी पॉजिटिविटी और प्रार्थनाएं पंत के लिए भेज रहा हूं ताकि वह जल्दी से ठीक हो जाए।” शिखर धवन के अलावा विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने ऋषभ पंत के ठीक होने की कामना की है।