टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपर एक बेहद अहम जिम्मेदारी होती हैं. पूरे दिन लगातार फील्डिंग के बाद एक बड़ी पारी खेलना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होता हैं. टेस्ट क्रिकेट इतिहास में कई महान विकेटकीपर देखने को मिले हैं, जिन्होंने कीपिंग के साथ-साथ अपनी बल्लेबाजी से टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की हैं.
आज इस लेख में हम 5 ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाजों के बारे में जानेगे, जिन्होंने टेस्ट की चौथी पारी में सबसे अधिक औसत से रन बनाए हैं, इस सूची में कम से कम 300+ रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.
5) एलन क्नॉट- 36.57 (इंग्लैंड)
इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर एलन क्नॉट ने 1967-81 के बीच टेस्ट की चौथी पारियों में 36 बार बल्लेबाजी की हैं, इस दौरान उन्होंने 36.57 की औसत से 512 रन बनाए हैं. चौथी पारी में उन्होंने नाबाद 106 रनों के सर्वोच्च स्कोर सहित 1 शतक और 4 अर्द्धशतक भी लगायें हैं.
4) मुशफिकुर रहीम- 37.75 (बांग्लादेश)
बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर मुशफिकुर राहिल इस सूची में चौथे स्थान पर हैं. रहीम ने बांग्लादेश के लिए 70 टेस्ट मैच खेले हैं हालाँकि बतौर विकेटकीपर चौथी पारी में उन्होंने 18 पारियों में 37.75 की औसत से 604 रन बनाए हैं, जिसमे एक शतक और 3 अर्द्धशतक शामिल हैं.
3) मैट प्रायर- 39.07 (इंग्लैंड)
इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर मैट प्रायर इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं. इस दिग्गज ने चौथी में 17 पारियों में 39.07 की औसत से 508 रन बनाए हैं, जिस दौरान उन्होंने नाबाद 110 रनों के सर्वोच्च स्कोर सहित एक शतक और 3 अर्द्धशतक भी लगाए हैं.
2) एबी डिविलियर्स- 58.66 (साउथ अफ्रीका)
साउथ अफ्रीका के पूर्व महान विकेटकीपर बल्लेबाज एबी डिविलियर्स अपने करियर में बतौर विकेटकीपर चौथी पारी में 7 बार बैटिंग करते हुए 58.66 की औसत से 352 रन बनाए हैं, जिसमे एक शतक और एक अर्द्धशतक शामिल हैं.
1) ऋषभ पन्त- 87 (भारत)
युवा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पन्त टेस्ट की चौथी पारी में बतौर विकेटकीपर सबसे अधिक औसत से रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. पन्त ने 5 पारियों में 87 की औसत से 348 रन बनाए हैं, जिस दौरान उन्होंने 1 शतक और 2 अर्द्धशतक भी लगाए हैं.
Discussion about this post