क्रिकेट के खेल में कब क्या हो जाए ये कहना मुश्किल हैं. टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों द्वारा शतक और दोहरा शतक लगाना आम बात हैं लेकिन कुछ मौको पर ऐसा भी देखने को मिला हैं जब पूरी टीम 50 का आंकड़ा छूने में भी सफल नहीं रही हैं. आज इस लेख इस हम टेस्ट क्रिकेट इतिहास की एक पारी में सबसे कम स्कोर बनाने वाली टॉप 5 टीमों के बारे में जानेगे.
5) आयरलैंड- 38 रन vs इंग्लैंड (2019)

टेस्ट क्रिकेट में कुछ वर्षों पहले ही डेब्यू करने वाली आयरलैंड की टीम इस सूची में शामिल हैं. आयरलैंड की टीम 2019 में लन्दन में खेले गए टेस्ट की दूसरी पारी में 182 रनों के लक्ष्य के जवाब में सिर्फ 38 रनों पर ढेर हो गयी थी. इस पारी में इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने 6 विकेट लिए थे.
4) भारत- 36 vs ऑस्ट्रेलिया (2020)

भारत ने 19 दिसम्बर को एडिलेड में टेस्ट इतिहास का अपना सबसे कम स्कोर बनाया. भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध दूसरी पारी में महज 36 रनों पर पवेलियन लौट गयी. भारत की ओर मयंक ने 9 रन बनाए जबकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से हेजलवुड ने 5 विकेट अपने नाम किये.
भारत के आलावा साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम भी टेस्ट क्रिकेट मे 36 रनों पर ऑलआउट हो चुकी हैं. साउथ अफ्रीका ने 1932 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध मेलबोर्न में 36 रन बनाए थे जबकि 1902 में कंगारू टीम इंग्लैंड के विरुद्ध 36 पर ढेर हो गयी थी.
3) साउथ अफ्रीका- 35 रन vs इंग्लैंड (1899)

साउथ अफ्रीका की टीम इस सूची में कई बार शामिल हैं. साल 1899 में इंग्लैंड की टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर थी. इसी दौरान कैपटाउन टेस्ट में मेजबान टीम सिर्फ 35 रनों पर पवेलियन लौट गई थी. इस पारी में अफ्रीका का सिर्फ एक ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू पाया था.
2) साउथ अफ्रीका- 30 रन vs इंग्लैंड (1896, 1924)

साउथ अफ्रीका की टीम इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं. इंग्लैंड की टीम ने दो बार साउथ अफ्रीका की टीम को 30 रनों पर ऑलआउट करने का कारनामा किया था. 1896 में पोर्ट एलीजाबेथ के मैदान पर अंग्रेज ने पहली बार मेजबान को 30 रनों पर पवेलियन भेजा था जबकि 1924 में बर्मिंघम के मैदान पर ये कारनामा दोहराया था.
1) न्यूजीलैंड- 26 रन vs इंग्लैंड (1955)

टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे कम रनों का स्कोर करीब 65 सालों से कीवी टीम के नाम हैं. न्यूजीलैंड की टीम 1955 में इंग्लैंड के विरुद्ध ऑकलैंड के मैदान सिर्फ 26 रनों पर ढेर हो गयी थी. इस पारी में कीवी टीम के 5 बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल पाए थे.
Discussion about this post