भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 17 दिसम्बर (गुरूवार) से एडिलेड, ओवल के मैदान पर खेला जाएगा. इन मैच को लेकर दोनों ही टीम के खिलाड़ी और फैन्स काफी उत्साहित हैं. दरअसल क्रिकेट इतिहास में ये पहला मौका हैं जब टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोई डे-नाईट टेस्ट खेला जाएगा.
मैच की शुरुआत से पहले आज इस लेख में हम 5 ऐसे इंडियन खिलाड़ियों के बारे में जानेगे, जिन्होंने एडिलेड ओवल के मैदान पर सबसे अधिक टेस्ट रन बनाए हैं.
5) सचिन तेंदुलकर- 326 रन

ऑस्ट्रेलिया में सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर इस सूची में पांचवे स्थान पर हैं. सचिन ने एडिलेड के मैदान पर खेले 5 टेस्ट मैचों की 10 पारियों में 32.6 की औसत से 326 रन बनाए हैं.
सचिन ने इस मैदान पर 153 रनों के सर्वोच्च स्कोर सहित एक शतक और एक अर्द्धशतक लगाने का कारनामा भी किया हैं.
4) वीवीएस लक्ष्मण- 337 रन

वीवीएस लक्ष्मण का एडिलेड ओवल में प्रदर्शन साधारण रहा हैं, इसके बावजूद वह इस सूची में महान सचिन तेंदुलकर से आगे हैं. लक्ष्मण ने इस मैदान पर खेले 4 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में 42.12 की औसत से 337 रन बनाए हैं.
लक्ष्मण ने ओवल के मैदान पर 148 रनों के सर्वोच्च स्कोर सहित 1 शतक और 1 अर्द्धशतक जड़ा हैं.
3) वीरेंद्र सहवाग- 388 रन

भारत के पूर्व विस्पोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं. सहवाग ने एडिलेड ओवल के मैदान पर खेले सिर्फ 3 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में 64.66 की शानदार औसत से 388 रन बनाए हैं.
सहवाग उस उस ऐतिहासिक मैदान पर 151 रनों के सर्वोच्च स्कोर सहित 1 अर्द्धशतक और 2 अर्द्धशतक लगाने का भी कारनामा किया हैं.
2) राहुल द्रविड़- 401 रन
भारत के दिवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं. द्रविड़ के लिए एडिलेड का मैदान काफी खास रहा हैं. यहाँ उन्होंने 4 टेस्ट की 8 पारियों में 66.83 की औसत से 401 रन बनाए हैं.
द्रविड़ एडिलेड के मैदान पर दोहरा शतक लगाने वाले अकेले इंडियन बल्लेबाज हैं. दिग्गज ने यहाँ 233 रनों के सर्वोच्च स्कोर सहित 1 शतक और 1 अर्द्धशतक लगाया हैं.
1) विराट कोहली- 431 रन

भारतीय कप्तान विराट कोहली इस सूची में शामिल अकेले सक्रिय बल्लेबाज हैं. कोहली ने इस मैदान पर खेले सिर्फ 3 मैचों की 6 पारियों में 71.83 की अद्भुत औसत से 431 रन बनाए हैं.
एडिलेड, ओवल में कोहली ने 141 रनों के सर्वोच्च स्कोर सहित 3 शतक लगाने का कारनामा भी किया था जबकि 2014-15 के दौरे पर कोहली ने दोनों पारियों में शतक लगाने की उपलब्धि भी हासिल की थी.
Discussion about this post