टी20 की चकाचौंध के सामने टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता काफी कम हो गई हैं. यही कारण हैं कि टेस्ट फॉर्मेट को बढ़ावा देने के लिए आईसीसी ने टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज किया हैं. 2019 से 2021 के बीच खेले जाने वाले ग्रैंड टूर्नामेंट में भारत और न्यूज़ीलैण्ड की टीम ने फाइनल में जगह बना ली हैं जबकि 18 से 22 जून के बीच फाइनल खेला जाएगा.
फाइनल मुकाबले से पहले आज इस लेख में हम आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाजों के बारे में जानेगे.
5) टिम साउदी- 51 विकेट
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने इस टूर्नामेंट में घर और घर से बाहर दोनों ही परिस्तिथि में धमाल मचाया हैं. दाए हाथ के तेज गेंदबाज ने 10 टेस्ट मैचों की 20 पारियों में 20.66 की शानदार औसत से 51 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई हैं और उनका सर्वोच्च प्रदर्शन 5/32 रहा हैं.
4) नाथन लियोन- 56 विकेट
ऑस्ट्रेलिया के फिरकी गेंदबाज नाथन लियोन इस सूची में चौथे स्थान पर हैं. ऑफ स्पिनर ने टूर्नामेंट के 14 मैचों 27 पारियों में 31.37 की औसत से 56 खिलाड़ियों को आउट किया हैं. फिरकी गेंदबाज ने 4 बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा भी अपने नाम किया हैं.
3) रविचंद्रन अश्विन- 67 विकेट
भारत आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना चुकी हैं, इसके ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की भूमिका काफी अहम रही हैं. फिरकी गेंदबाज ने सिर्फ 13 टेस्ट की 24 पारियों में 20.88 की औसत से 67 खिलाड़ियों को आउट किया हैं. टूर्नामेंट में अश्विन का सर्वोच्च प्रदर्शन 7/145 रहा हैं.
2) स्टुअर्ट ब्रॉड- 69 विकेट
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने भारत के खिलाफ खेली गई 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. इसके बावजूद वह इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं. तेज गेंदबाज ने प्रतियोगिता में खेले 17 टेस्ट की 32 पारियों में 20.08 की अद्भुत औसत से 69 खिलाड़ियों को आउट करके पवेलियन की राह दिखाई हैं.
1) पैट्रिक कमिंस- 70 विकेट
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के नंबर एक गेंदबाज पैट्रिक कमिंस टेस्ट चैंपियनशिप के 14 टेस्ट की 28 पारियों में 21.02 की औसत से सबसे अधिक 70 खिलाड़ियों पवेलियन की राह दिखाई हैं. टूर्नामेंट में कमिंस का सर्वोच्च प्रदर्शन 5/28 रहा हैं.
Discussion about this post