क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट हो लक्ष्य का पीछा करना हमेशा से कठिन माना जाता हैं. टी20 क्रिकेट में ये और भी कठिन होता हैं, क्योंकि गेंद दर गेंद रनरेट काफी उपर नीचे होता रहता हैं, ऐसे में बेहद ही संयम के साथ बल्लेबाजी करने होती हैं.
आईपीएल इतिहास में 13 सफल सीजन खेले जा चुके हैं और 14वां सीजन खेला जा रहा हैं, इस दौरान रन चेज करते हुए कई ऐतिहासिक पारियां देखने को मिल चुकी हैं. इसके मद्देनजर आज इस लेख में हम आईपीएल में रन चेज करते हुए सबसे बड़ी पारियां खेलने वाले 5 बल्लेबाजों के बारे में जानेगे.
5) सनथ जयसूर्या vs CSK (2008)
आईपीएल इतिहास में रन चेज करते हुए पहला शतक लगाने वाले बल्लेबाज मुंबई इंडियंस के पूर्व बल्लेबाज सनथ जयसूर्या हैं. खब्बू बल्लेबाज ने पहले ही सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 157 रनों के लक्ष्य के जवाब में सिर्फ 48 गेंदों पर 9 चौके और 11 छक्कों की मदद से नाबाद 114 रनों की पारी खेलकर सिर्फ 13.5 ओवरों में अपनी टीम को जीत दिला दी थी.
4) शेन वॉटसन vs सनराइजर्स (2018)
आईपीएल 2018 का फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन के बल्ले से एक यादगार पारी निकली थी. मुंबई के मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 179 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसके जवाब में शेन वॉटसन ने सिर्फ 57 गेंदों पर 11 चौके और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 117 रन बनाकर अपनी टीम को तीसरी आईपीएल ट्राफी जिताई थी.
3) वीरेंद्र सहवाग vs डेक्कन चार्जर्स (2011)
आईपीएल 2011 के 46वें मुक़ाबले में डेक्कन चार्जर्स की टीम ने पहले खेलते हुए जेपी डुमिनी के 55 रनों की मदद से 20 ओवरों में 175/5 का स्कोर बनाया था. जिसके जवाब में दिल्ली डेयरडेविल्स के पूर्व विस्पोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सिर्फ 56 गेंदों पर 13 चौके और 6 छक्कों की मदद से 119 रनों की यादगार पारी खेली थी.
2) संजू सेमसन vs पंजाब किंग्स (2021)
संजू सेमसन इस सूची में शामिल होने वाले सबसे नए चहरे हैं. आईपीएल 2021 के तीसरे लीग मुकाबले में पंजाब किंग्स ने सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के 91 रनों की मदद से राजस्थान रॉयल्स के सामने 222 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसके जवाब में सेमसन ने सिर्फ 63 गेंदों पर 12 चौके और 7 छक्कों की मदद से 119 रनों की पारी खेली थी लेकिन उनकी टीम 4 रनों से मैच हार गई थी.
1) पॉल वाल्थाटी vs चेन्नई सुपर किंग्स (2011)
आईपीएल 2011 के 9वें लीग मुकाबले में चंडीगढ़ के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले खेलते हुए किंग्स XI पंजाब के खिलाफ 188/4 का स्कोर बनाया था. जिसके जवाब में पंजाब के सलामी बल्लेबाज पॉल वाल्थाटी ने सिर्फ 63 गेंदों पर 19 चौके और दो क छक्कों की मदद से नाबाद 120 रनों की पारी खेलकर 19.1 ओवर में मैच 6 विकेट से जीत लिया था.
Discussion about this post