न्यूज़ीलैण्ड और पाकिस्तान के बीच बे ओवल, माउंट मंगनुई में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जा रहा हैं. मैच में पाकिस्तान की दूसरी पारी में दो विकेट लेने के साथ ही किवितेज गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 300 विकेट और 50 छक्के लगाने वाले दुनिया के पांचवे खिलाड़ी बन गए हैं.
आज इस लेख में हम इन्ही 5 खिलाड़ियों के बारे में जानेगे और उनके आंकड़े देखेंगे.
1) कपिल देव (भारत)

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर कपिल देव ये कारनामा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी थे. कपिल ने 131 टेस्ट में 29.64 की औसत से 434 विकेट लेने के साथ-साथ बल्लेबाजी के दौरान 61 छक्के लगाने का कारनामा भी किया है. इस खिलाड़ी ने अपने करियर में 31.05 की औसत से 5248 रन बनाये हैं.
2) वसीम अकरम (पाकिस्तान)

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम टेस्ट की एक पारी में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं. इस दिग्गज ने जिम्बाब्वे के विरुद्ध एक पारी में सबसे अधिक 12 छक्के लगाए थे. अकरम ने 104 टेस्ट में 23.62 की औसत से 414 विकेट लेने के साथ-साथ 57 गगनचुंबी छक्के लगाने का कारनामा भी किया हैं.
3) सर इयान बोथम (इंग्लैंड)

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज सर इयान बोथम को क्रिकेट इतिहास का सबसे सफल ऑलराउंडर माना जाता हैं,ऐसे में उनका इस सूची में शामिल होना लाज़मी था. बोथम ने 102 टेस्ट के करियर में 28.40 की औसत से 383 विकेट और बल्लेबाजी में 67 छक्के लगाए है.
4) इमरान खान (पाकिस्तान)

पाकिस्तान के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान और पूर्व महान ऑलराउंडर इमरान खान भी इस सूची का हिस्सा है. इमरान ने 88 टेस्ट में 22.81 की औसत से 362 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई थी. इसके आलावा उन्होंने बल्लेबाजी में 55 छक्के लगाने का कारनामा भी अपने नाम किया था.
5) टिम साउथी (न्यूज़ीलैण्ड)

न्यूज़ीलैण्ड के स्टार खिलाड़ी टिम साउथी इस सूची में शामिल अकेले सक्रिय खिलाडी है. इस खिलाड़ी ने अपने टेस्ट करियर में खेले 76 टेस्ट की 142 पारियों में 28.48 की औसत से 300 विकेट अपने नाम किये हैं, इसके आलावा वह 73 छक्कों के साथ टेस्ट में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले सक्रिय खिलाड़ी हैं.
Discussion about this post