ऑस्ट्रेलिया की टीम हमेशा से एक मजबूत विरोधी टीम रही हैं. इस टीम के विरुद्ध अच्छा प्रदर्शन करना काफी महत्वपूर्ण माना जाता हैं. ऑस्ट्रेलिया वर्तमान मे टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर हैं जबकि इस टीम ने 5 बार वनडे वर्ल्ड कप भी जीता हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने क्रिकेट के खेल में दशकों तक दबदबा कायम किया हैं लेकिन आज इस लेख में हम 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जानेगे, जिन्होंने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाने का कारनामा किया हैं.
5) विवियन रिचर्ड्स- 4453 रन (वेस्टइंडीज)
वेस्ट इंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स इस सूची में पांचवे स्थान पर गए है. दाएं हाथ के इस दिग्गज ने 88 टेस्ट मैचों की 104 पारियों में 47.37 की औसत से 4453 रन बनाए हैं, जिसके 208 रनों के सर्वोच्च स्कोर सहित 8 शतक और 34 अर्द्धशतक शामिल हैं.
4) विराट कोहली- 4479 रन (भारत)

विराट कोहली इस सूची में अकेले सक्रिय खिलाड़ी हैं. एडिलेड में 74 रनों के पारी के साथ कोहली इस सूची में रिचर्ड्स को पछाड़कर चौथे स्थान पर गये हैं. भारतीय कप्तान ने सिर्फ 82 मैचों की 94 पारियों में 53.32 की औसत से 4479 रन बनाए है. इस दौरान उन्होंने 15 शतक और 22 अर्द्धशतक लगाने का कारनामा भी अपने नाम किया हैं.
3) डेस्मंड हेन्स- 4495 रन (वेस्टइंडीज)

वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज डेस्मंड हेन्स इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं. हेंस ने कंगारू टीम के खिलाफ 97 मैचों की 123 पारियों में 41.23 की औसत से 4495 रन बनाए हैं, जिसमे 11 शतक और 27 अर्द्धशतक शामिल हैं.
2) ब्रायन लारा- 4714 रन (वेस्ट इंडीज)

टेस्ट के पूर्व महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का भी ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध बल्ला हमेशा चलता रहा हैं. पूर्व खब्बू बल्लेबाज ने कंगारू टीम के विरुद्ध 82 मैचों की 108 पारियों में 45.76 की औसत से 4714 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 277 रनों के सर्वोच्च स्कोर सहित 12 शतक और 26 अर्द्धशतक भी लगाये हैं.
1) सचिन तेंदुलकर- 6707 रन

ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध बल्लेबाजी के ज्यादातर रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम हैं. इस महान खिलाडी ने सबसे मजबूत विरोधी टीम के खिलाफ 110 मैचों की 144 पारियों में 49.68 की औसत और नाबाद 241 रनों के सर्वोच्च स्कोर सहित 6707 रन बनाए हैं. सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सबसे अधिक 20 शतक और 31 अर्द्धशतक लगाये हैं.
Discussion about this post