ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी जीतने के बाद भारत की टीम इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए तैयार हैं. सीरीज का आगाज 5 फरवरी से चेन्नई टेस्ट से होगा. जिसके लिए दोनों टीमें चेन्नई पहुँच गई हैं.
भारत और इंग्लैंड वर्तमान में दुनिया की दो सबसे मजबूत टेस्ट टीमों में से एक हैं, ऐसे में फैन्स को एक बेहद यादगार सीरीज देखने को मिल सकती हैं. एक तरफ टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के साथ मैदान पर उतरेगी जबकि इंग्लैंड की टीम भी श्रीलंका को क्लीन स्वीप करके भारत आई हैं.
टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले आज इस लेख में हम भारत के 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जानेगे, जिन्होंने इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट में 500 रन और 50+ विकेट ली हैं.
1) वीनू मांकड
पूर्व महान ऑलराउंडर वीनू मांकड़ ने 1946-52 के बीच इंग्लैंड के खिलाफ 11 टेस्ट खेले जिसकी 18 पारियों में उन्होंने 36.35 की औसत से 618 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 184 रनों के सर्वोच्च स्कोर सहित 1 शतक और 4 अर्द्धशतक भी जड़े हैं.
गेंदबाजी में मांकड ने 11 टेस्ट की 19 पारियों में अपनी स्पिन से 23.12 की अद्भुत औसत 54 विकेट अपने नाम किए हैं जबकि 3 बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा भी किया हैं.
2) कपिल देव
भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफलतम ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक कपिल देव के बिना ये सूची अधूरी हैं. महान खिलाड़ी अंग्रेज टीम के खिलाफ 27 टेस्ट की 39 पारियों में 41.06 की दमदार औसत से 1355 रन बनाए हैं, जिसमे 2 शतक और 8 अर्द्धशतक भी शामिल हैं.
कपिल ने गेंदबाजी में 27 टेस्ट की 48 पारियों में 37.34 की गेंदबाजी औसत से कुल 85 अंग्रेज बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया हैं.
3) रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन इस सूची में शामिल अकेले सक्रिय खिलाड़ी हैं. स्पिन ऑलराउंडर ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले सिर्फ 15 टेस्ट की 27 पारियों में 36.51 की औसत से 56 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखा चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 3 पारियों में पांच विकेट लेने के कारनामा भी किया हैं.
अश्विन ने बल्लेबाजी में 15 टेस्ट की 25 पारियों में 39.05 की औसत से नाबाद 91 रनों के सर्वोच्च स्कोर सहित 781 रन बनाए हैं, जिसमे 6 अर्द्धशतक शामिल हैं.
Discussion about this post