टेस्ट क्रिकेट के दोनों पारियों में पहली गेंद पर आउट होने को ‘किंग पेयर’ कहा जाता हैं. हालंकि इस स्तिथि से कोई नहीं गुजरना चाहता हैं लेकिन कई बार ऐसा जब बल्लेबाजों दोनों पारियों में पहली ही गेंद पर वापसी कूट जाता हैं. इंग्लैंड विलियम एट्टेवेल टेस्ट क्रिकेट इतिहास के पहले ‘किंग पेयर’ थे. उन्होंने ये अनचाही उपलब्धि 1892 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में की थी. आज इस लेख में 3 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जानेगे, जिन्होंने किंग पेयर बनाया हैं.
1) भागवत चंद्रशेखर

भारत के पूर्व दिग्गज भागवत चंद्रशेखर अपने दौर के सबेसबसे घातक स्पिनरों में से एक हैं. 1977/78 में इस दिग्गज ने ये अनचाहा रिकॉर्ड बनाया था और वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी भी थे.
चंद्रशेखर ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध मेलबोर्न के मैदान पर पहली पारी में वेन क्लार्क जबकि दूसरी पारी में गैरी कोजियर के गेंद पर आउट हुए थे.
2) अजित अगरकर

भारत के पूर्व महान तेज गेंदबाज अजित अगरकर का नाम सुनकर इंडियन फैन्स को हैरानी नहीं होगी. दरअसल अगरकर टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक पारियों में लगातार डक पर आउट होने वाले खिलाड़ी हैं. ऐसे में किंग पेयर खिलाड़ियों में उनका नाम शामिल होना लाज़मी हैं.
अगरकर ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध लगातार 4 पारियों में पहली गेंद पर आउट हुए हैं. 1999 में मेलबोर्न में खेले गए टेस्ट की पहली पारी में उन्हें ब्रेट ली ने एलबीडब्ल्यू किया था जबकि दूसरी पारी में उन्हें स्टीव वॉ ने आउट करके पवेलियन भेजा था.
3) वीरेंद्र सहवाग

भारत के पूर्व विस्पोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी इस अनचाही सूची में शामिल हैं. सहवाग को अकसर पहली गेंद पर चौका लगाने के लिए जाना जाता था. हालाँकि 2011 इंग्लैंड के विरुद्ध वह दोनों पारियों की पहली गेंद पर आउट हुए थे.
बर्मिंघम में खेले गए मुकाबले में सहवाग को पहली पारी में स्टुअर्ट ब्रॉड में आउट किया था जबकि दूसरी पारी में वह जेम्स एंडरसन का शिकार बने थे.
Discussion about this post