टी20 वर्तमान में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे लोकप्रिय फॉर्मेट बन चूका हैं. 2005 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20I खेला गया था, जिसके बाद से इस फॉर्मेट में कई मजेदार मुकाबले देखने को मिल चुके हैं. 2008 में आईपीएल की शुरुआत के बाद से भारत में इस फॉर्मेट ने काफी लोकप्रियता हासिल की हैं.
टी20 में शतक लगाना हमेशा से एक बड़ी उपलब्धि होती हैं लेकिन कई बार स्तिथि ऐसी होती हैं, जब खिलाड़ी शतक के करीब पहुँचने के बाद भी शतक से चूक जाते हैं. आज इस खिलाडी में हम 3 ऐसे बल्लेबाजों के बारे में जानेगे, जिन्होंने नाबाद 99 रनों की पारी खेली हैं.
1) ल्यूक राइट- 99* रन vs अफगानिस्तान (2012)

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2012 में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज ल्यूक राइट ने अंतराष्ट्रीय टी20 में नाबाद 99 रन की पारी खेलना का कारनामा किया था. मैच में दाए हाथ के बल्लेबाज ने सिर्फ 55 गेंदों पर 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 99 रन बनाए थे. जिसकी मदद से इंग्लैंड ने 20 ओवरों में 196/5 का स्कोर बनाया था.
जवाब में अफगानिस्तान टीम ने गुल्बदीन नैब के 44 रनों की मदद से 17.2 ओवर में सिर्फ 88/10 रन बनाए थे.
2) डेविड मलान- 99* रन vs साउथ अफ्रीका (2020)

अंतराष्ट्रीय टी20 रैंकिंग ने नंबर एक बल्लेबाज डेविड मलान दूसरे बल्लेबाज रहे हैं, जिसमे 99 रनों पर नाबाद रहे हैं. मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले खेलते हुए रुसी वैन डेर डूसन और फाफ डू प्लेसिस के अर्द्धशतको की मदद से 20 ओवरों में 191/3 का स्कोर बनाया था.
जवाब में खब्बू बल्लेबाज वलान ने सिर्फ 47 गेंदों पर 11 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 99 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को 17.4 ओवरों में 9 विकेट से मैच जिताया था.
3) मोहम्मद हफीज- 99* रन vs न्यूजीलैंड (2020)

पाकिस्तान के 40 वर्षीय दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज इस सूची में सबसे नए नाम हैं. हफीज ने रविवार(20 दिसम्बर) को कीवी टीम के विरुद्ध ये कारनामा किया. मैच में पहले खेलते हुए दाए हाथ के बल्लेबाज ने सिर्फ 57 गेंदों पर 10 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 99 रनों की पारी खेली. जिसकी मदद से उनकी टीम ने 20 ओवरों में 163/6 का स्कोर बनाया था.
जवाब में कीवी टीम की ओर से टिम सेफर्ट के नाबाद 84 और केन विलियम्सन के नाबाद 57 रनों की मदद से मेजबान ने 19.2 ओवरों में मैच सिर्फ एक विकेट खोकर जीता.
Discussion about this post