टी-ट्वेंटी फॉर्मेट में शतक लगाना एक बड़ी उपलब्धि माना जाता हैं. अगर ये शतक आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में आये तो इसकी अहमियत और भी बढ़ जाती हैं. आज इस लेख में हम प्रत्येक आईपीएल टीम के लिए पहला शतक लगाने वाले बल्लेबाज के बारे में जानेगे. देखे कौन है ये 8 बल्लेबाज:-
1) चेन्नई सुपर किंग्स- माइकल हसी

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पहला शतक ऑस्ट्रेलिया के मिस्टर क्रिकेट माइकल हसी ने लगाया था. हसी ने 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब के विरुद्ध 54 गेंदों पर 8 चौके और 9 छक्कों की मदद से नाबाद 116 रन बनाये थे.
2) कोलकाता नाईट राइडर्स- ब्रैंडन मैकुलम

आईपीएल में पहला शतक ब्रैंडन मैकुलम ने कोलकाता नाईट राइडर्स की ओर से खेलते रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विरुद्ध आईपीएल के पहले ही मैच में लगाया था. इस मैच में मैकुलम ने 73 गेंदों पर नाबाद 158 रन बनाये थे.
3) मुंबई इंडियंस- सनथ जयसूर्या

मुंबई इंडियंस के लिए पहला शतक श्रीलंका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर सनथ जयसूर्या ने लगाया था. जयसूर्या ने 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स के विरुद्ध 48 गेदों पर नाबाद 114 रनों की पारी खेली थी.
4) किंग्स इलेवन पंजाब- शॉन मार्श

किंग्स इलेवन पंजाब के लिए ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श ने पहला आईपीएल शतक जड़ा था. मार्श ने 2008 में राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध 69 गेदों पर 115 रनों की पारी खेली थी.
5) दिल्ली कैपिटल्स- एबी डिविलियर्स

दिल्ली कैपिटल्स के लिए पहला आईपीएल शतक साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने लगाया था. एबी ने 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स के विरुद्ध 54 गेंदों पर नाबाद 105 रन बनाये थे.
6) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- मनीष पांडे

मनीष पांडे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पहला आईपीएल शतक लगाने वाले बी बल्लेबाज थे, इसके आलावा वह पहले इंडियन बल्लेबाज भी हैं, जिसने आईपीएल में शतक लगाया था. पांडे ने 2009 में डेक्कन चार्जर्स ने 73 गेंदों पर नाबाद 114 रनों की पारी खेली थी.
7) राजस्थान रॉयल्स- यूसुफ पठान

राजस्थान रॉयल्स के लिए पहला आईपीएल शतक ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने लगाया था. पठान ने 2010 में मुंबई इंडियंस के विरुद्ध 37 गेंदों पर 100 रनों की पारी खेली थी.
8) सनराइजर्स हैदराबाद- डेविड वॉर्नर

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पहला शतक ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने लगाया था. डेविड ने 2017 में कोलकाता नाईट राइडर्स के विरुद्ध 126 रनों की शानदार पारी खेली थी.
Discussion about this post