क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट में पार्टनरशिप सबसे अहम होती हैं, टेस्ट फॉर्मेट में इसी अहिमयत और भी होती हैं, क्योंकि टेस्ट में खिलाड़ियों के पास ओवरों की कोई सीमा नहीं होती हैं, ऐसे में खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा समय बिताकार लम्बी-लम्बी पारी खेलना होता हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही हैं. सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान ने भारत को हराया, इसी मैच में भारत के किसी भी खिलाड़ियों के बीच साझेदारी नहीं हुई, यही कारण हैं कि भारत की दूसरी पारी सिर्फ 36 रनों पर ढेर हो गयी.
3) सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण- 353 रन (सिडनी, 2004)

भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण के बीच 2004 में सिडनी के मैदान पर ऐतिहासिक साझेदारी की थी. सिडनी टेस्ट की पहली पारी में भारत का स्कोर 194/3 था. जिसके बाद सचिन और लक्ष्मण के बीच एक यादगार 353 रनों की साझेदारी हुई थी.
इस मैच में सचिन ने नाबाद 241 और वीवीएस लक्ष्मण ने 178 रनों की पारी खेली थी, हालाँकि ये मैच ड्रा रहा था.
2) चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय- 370 रन (हैदरबाद, 2013)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2013 में हैदराबाद के मैदान पर मजेदार मुकाबला देखने को मिला था. मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए माइकल क्लार्क ने 91 रनों की मदद से 237/9d का स्कोर बनाया था.
इसके जवाब में भारत के 17 पर एक विकेट के स्कोर के बाद मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा के बीच 370 रनों की साझेदारी बनायीं हैं. मैच में विजय ने 167 और पुजारा ने 204 रनों की यादगार पारी खेली थी.
1) वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़- 376 रन (कोलकाता, 2001)

राहुल द्रविड़ ओए वीवीएस लक्ष्मण की जोड़ी ने 2001 में कोलकाता के ईडन गार्डन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे यादगार साझेदारी बनायीं थी. मैच में भारत को फॉलोऑन मिला था और भारत का स्कोर 232/4 था, जिसके बाद लक्ष्मण और द्रविड़ की जोड़ी ने 376 रनों की पार्टरशिप बनायीं थी.
मैच में लक्ष्मण ने 281 और राहुल द्रविड़ ने 180 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी. भारत ने इस मैच 250 रनों से पिछड़ने के बाद 171 रनों से जीता था.
Discussion about this post