साल 2020 सभी के लिए काफी मुश्किलों भरा हैं. कोरोना महामारी के कारण करीब 4 महीनें तक क्रिकेट सहित अन्य सभी खेलों को काफी प्रभावित किया. भारतीय क्रिकेट टीम के लिए मौजूदा वर्ष अच्छा नहीं रहा हैं. टीम इंडिया ने इस साल खेले सभी तीनों टेस्ट हारें हैं जबकि न्यूज़ीलैण्ड और ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध वनडे सीरीज भी हारी हैं. अच्छी बात ये हैं कि इस साल खेले 9 अन्तराष्ट्रीय टी20 मैचों में से 8 जीते हैं.
टीम के प्रदर्शन से अलग इस साल कुछ इंडियन खिलाडियों ने भी दमदार प्रदर्शन किया हैं. आज इस लेख में हम वनडे, टेस्ट और टी20 में इंडियन बल्लेबाजों द्वारा सबसे बड़ी पारी के बारे में जानेगे.
वनडे फॉर्मेट
रोहित शर्मा- 119 रन vs ऑस्ट्रेलिया (बैंगलोर)

तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 19 जनवरी को बैंगलोर के मैदान पर खेला गया था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए स्टीव स्मिथ के 131 रनों की मदद से 50 ओवरों में 286/9 का स्कोर बनाया था.
जिसके जवाब में इंडियन सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 128 गेंदों पर 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 119 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी.
टेस्ट फॉर्मेट
विराट कोहली- 74 रन vs ऑस्ट्रेलिया (एडिलेड)

4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला एडिलेड में खेला गया था. इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भारत की पहली पारी में 8 चौको की मदद से 74 रनों की पारी खेली थी.
विराट कोहली की ये पारी इस साल अब तक किसी भी इंडियन बल्लेबाज द्वारा खेली सबसे बड़ी टेस्ट पारी हैं.
टी20I फॉर्मेट
विराट कोहली- 85 रन vs ऑस्ट्रेलिया (सिडनी)

भारत की टीम ने इस साल टी20 फॉर्मेट में बेहद शानदार प्रदर्शन किया और न्यूज़ीलैण्ड और ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर सीरीज जीती. इसी दौरान कई इंडियन खिलाड़ियों ने दमदार पारियां खेली लेकिन सबसे बड़ी पारी साल के आखिरी मैच में विराट कोहली के बल्ले से निकली.
सिडनी में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए मैथ्यू वेड के 80 रनों की मदद से 20 ओवरों में 186/5 का स्कोर बनाया था. जिसके जवाब में विराट कोहली ने 61 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 85 रनों की पारी खेली थी. हालाँकि इस मैच में भारत को 12 रन से हारी मिली थी.
Discussion about this post