टेस्ट को क्रिकेट का असली फॉर्मेट माना जाता है, वर्तमान में क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट को अधिक पसंद किया जाता हैं, यहाँ तक कि कई ऐसे बड़े खिलाड़ी भी देखने को मिले हैं, जिसने टेस्ट फॉर्मेट को छोड़कर सिमित ओवर क्रिकेट में अधिक ध्यान दिया हैं.
सिमित ओवर क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करना आसान होता हैं हालाँकि टेस्ट में अच्छा सभी के लिए आसान नहीं होता हैं, इस फॉर्मेट में खिलाड़ियों की प्रतिभा और धैर्य का टेस्ट होता हैं. इस फॉर्मेट में बल्लेबाज घंटों तक क्रीज पर खड़े रहकर बड़ी-बड़ी पारी खेलते हैं. आज इस लेख में हम टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक दोहरे शतक लगाने वाले वर्तमान के 3 सक्रिय बल्लेबाजों के बारे में जानेगे.
जो रूट- 4 दोहरे शतक

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने शनिवार को श्रीलंका के विरुद्ध अपने करियर का चौथा दोहरा शतक लगाने का कारनामा अपने नाम किया. इसके साथ ही रूट का यह श्रीलंका के खिलाफ दूसरा दोहरा शतक भी हैं. इसके आलावा उन्होंने एक शतक पाकिस्तान और एक न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ लगाया हैं.
जो रूट ने 12 जून 2014 को श्रीलंका के विरुद्ध लॉर्ड्स के मैदान पर अपना पहला दोहरा शतक लगाया था. जबकि 22 जुलाई 2016 को मैंचेस्टर के मैदान पर पाकिस्तान के विरुद्ध उन्होंने करियर की सर्वोच्च पारी खेलते हुए 254 रन बनाये थे. रूट ने तीसरा दोहरा शतक 29 नवम्बर 2019 को कीवी टीम के विरुद्ध लगाया था जबकि चौथा शतक उन्होंने श्रीलंका के विरुद्ध श्रीलंका की सरजमी पर लगाया था.
केन विलियमसन- 4 दोहरे शतक

न्यूज़ीलैण्ड के कप्तान केन विलियमसन ने भी अपने टेस्ट करियर में अब तक 4 दोहरे शतक लगाये हैं. केन ने अपने 83 टेस्ट के करियर में 24 बार शतक लगाया हैं जबकि 4 शतकों को उन्होंने दोहरे शतक में तब्दील किया हैं.
3 जनवरी 2015 को श्रीलंका के विरुद्ध केन के बल्ले से पहला दोहरा शतक निकला था. इस मैच में उन्होंने नाबाद 242 रनों की पारी खेली थी. केन का दूसरा शतक 28 फरवरी 2020 में बांग्लादेश के खिलाफ आया. जबकि तीसरा दोहरा शतक 3 दिसम्बर को वेस्टइंडीज के विरुद्ध आया. जबकि केन का चौथा दोहरा शतक 3 जनवरी को पाकिस्तान के विरुद्ध आया.
केन ने 83 टेस्ट मैचों में 54.31 की औसत से 7115 रन बने हैं, जिस दौरान उन्होंने 4 दोहरे शतक सहित 24 शतक लगाये हैं. जबकि उनका सर्वोच्च स्कोर 251 रन रहा हैं.
विराट कोहली- 7 दोहरे शतक
भारतीय कप्तान विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में मौजूदा समय के सबसे अधिक दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली ने अपने करियर में श्रीलंका के खिलाफ 2 जबकि साउथ अफ्रीका, न्यूज़ीलैण्ड, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, और बांग्लादेश के विरुद्ध 1-1 दोहरा शतक लगाया हैं.
32 वर्षीय विराट कोहली ने 87 टेस्ट मैचों में 53.42 की औसत से 7318 रन बनाए हैं, जिस दौरान उन्होंने 7 दोहरे शतक सहित कुल 27 शतक और 23 अर्द्धशतक लगाने का कारनामा किया हैं.
Discussion about this post