क्रिकेट के खेल में बैट और गेंद दोनों से टीम की जीत में योगदान देने वाले खिलाड़ियों की अहिमयत अन्य खिलाड़ियों की अपेक्षा ज्यादा मानी जाती हैं. ऑलराउंडर खिलाड़ियों के टीम में आने से संतुलन बनता हैं और कप्तान को प्लेइंग इलेवन चुनने में आसानी होती हैं. आज इस लेख में हम अन्तराष्ट्रीय टी20I में 1000+ रन और 50+ विकेट लेने वाले खिलाडियों के बारे में जानेगे.
1) मोहम्मद हफीज- पाकिस्तान

पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने अन्तराष्ट्रीय टी20 में खेले 91 मैचों में 25.22 की औसत से 1992 रन बनायें हैं. जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 22.28 की दमदार औसत से 54 विकेट अपने नाम किये हैं.
2) केविन ओ ब्रायन- आयरलैंड

केविन ओ ब्रायन आयरलैंड क्रिकेट के सबसे नाम हैं, अपनी टीम की जीत में बल्ले और गेंद से भूमिका निभाते हैं. केविन ने 96 मैचों में 21.16 बल्लेबाजी औसत से 1672 रन बनाने के साथ-साथ 58 विकेट भी अपने नाम किये हैं.
3) शाकिब अल हसन- बांग्लादेश

बांग्लादेश के शाकिब अल हसन अन्तराष्ट्रीय टी20 के सबसे सफल ऑलराउंडर हैं. खब्बू खिलाड़ी ने अब तक खेले 76 मैचों में 23.74 की औसत से 1567 रन बनायें हैं जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 20.59 की औसत से 92 विकेट अपने नाम किये हैं.
4) शाहिद अफरीदी- पाकिस्तान

पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी भी इस सूची में शामिल हैं. अफरीदी ने 99 मैचों की 91 पारियों में 17.92 की बल्लेबाजी औसत से 1416 रन बनायें हैं जबकि गेंदबाजी में भी उन्होंने 98 बैट्समैन क पवेलियन भेजा हैं.
5) मोहम्मद नबी- अफगानिस्तान

टी20 के स्टार खिलाडी मोहम्मद नबी इस सूची में शामिल अकेले अफगानी ऑलराउंडर हैं. नबी ने 78 मैचों की 72 पारियों में 22.08 की औसत से 1347 रन बनायें हैं जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 27.12 की औसत से 69 विकेट अपने नाम किये हैं.
6) थिसारा परेरा- श्रीलंका

श्रीलंका के थिसारा परेरा भी इस सूची शामिल हैं. परेरा 81 मैचों की 72 पारियों में 24.02 की बल्लेबाजी औसत से 1201 रन बनायें हैं, इसके आलावा गेंदबाजी में भी उन्होंने 32.84 की औसत से कुल 51 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई हैं.
7) ड्वेन ब्रावो- वेस्टइंडीज

संन्यास के बाद अन्तराष्ट्रीय टी20 में वापसी करने वाले कैरबियन ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो भी इस सूची में शामिल हैं. ब्रावो ने 71 मैचों की 60 पारियों में 1151 रन बनाने के साथ-साथ 59 विकेट भी अपने नाम किये हैं.
Discussion about this post