भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है. सीरीज में अब तक स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने गेंदबाजी हैं. मेलबोर्न में भी अश्विन ने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 2 विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. इसके साथ ही अश्विन ने बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया हैं.
अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक खब्बू बल्लेबाजों को आउट करने वाले गेंदबाज गए हैं. इस लेख में हम टॉप 6 गेंदबाजों के बारे में जानेगे.
5) अनिल कुंबले- 167 विकेट

पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले वर्तमान में टेस्ट क्रिकेट में तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले स्पिनर हैं हालाँकि इस सूची में वह पांचवे स्थान पर हैं. कुंबले ने 132 टेस्ट के करियर में 29.65 की औसत से 619 विकेट हासिल किये हैं, जिस दौरान उन्होंने 167 लेफ्ट हैंडर को आउट किया हैं.
4) शेन वॉर्न और ग्लेन मैकग्राथ- 172 विकेट

ऑस्ट्रेलिया के दो दिग्गज पूर्व महान फिरकी गेंदबाज शेन वॉर्न और पूर्व पेसर ग्लेन मैकग्राथ इस सूची में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं. वॉर्न ने टेस्ट करियर में 708 विकेट लिए हैं जिसमे 172 खब्बू थे जबकि मैकगाथ की 563 विकेट में 172 विकेट खब्बू बल्लेबाजों की थी.
3) जेम्स एंडरसन- 186 विकेट

टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले पेसर जेम्स एंडरसन इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं. इस दिग्गज ने अपने करियर में खेले 156 टेस्ट मैचों में 26.79 की औसत से 600 खिलाड़ियों को आउट किया था, जिस दौरान 186 विकेट लेफ्ट हैंडर बल्लेबाजों की रही हैं.
2) मुथैया मुरलीधरन- 191 विकेट

टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं. मुरली ने 133 टेस्ट के करियर में 22.72 की अद्भुत औसत से 800 खिलाड़ियों को आउट किया हैं, इस दौरान उन्होंने 191 खब्बू बल्लेबाजों को आउट किया हैं.
1) रविचंद्रन अश्विन- 192 विकेट

भारतीय ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक खब्बू खिलाड़ियों को आउट करने वाले गेंदबाज हैं. अश्विन ने अपने करियर में खेले 73 टेस्ट में 25.22 की औसत से 375 विकेट लिए हैं, जिसमे 192 विकेट खब्बू प्लेयर्स के हैं.
Discussion about this post