एमएस धोनी क्रिकेट इतिहास के सबसे महान विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक हैं. हालाँकि वर्ल्ड कप 2019 के बाद से वह टीम इंडिया से दूर हैं. टीम इंडिया में उनकी भरपाई करना बेहद मुश्किल हैं. हालंकि ऋषभ पंत ने उनकी गैरमौजूदगी में अच्छा काम किया हैं.
आज इस लेख में हम अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में ऋषभ पंत द्वारा उन 5 रिकॉर्ड के बारे में जानेगे, जो धोनी कभी नहीं बना पाए.
1) इंग्लैंड में टेस्ट शतक

ऋषभ पंत इंग्लैंड की सरजमी पर टेस्ट शतक लगाने वाले अकेले इंडियन विकेटकीपर हैं. पंत ने सितम्बर 2018 में इंग्लैंड के विरुद्ध ओवल टेस्ट में सिर्फ 146 गेंदों पर 15 चौके और 4 छक्कों की मदद से 114 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी.
धोनी जैसे महान दिग्गज बल्लेबाज भी कभी इंग्लैंड की सरजमी पर टेस्ट शतक नहीं लगा पाए हैं. इंग्लैंड की सरजमी पर धोनी का सर्वोच्च स्कोर 92 है जोकि उन्होंने 2007 में ओवल टेस्ट में बनाया था.
2) टेस्ट में सबसे तेज 50 डिसमिसल
ऋषभ पंत टेस्ट में सबसे कम मैचों में 50 डिसमिसल करने वाले भारतीय विकेटकीपर हैं. पंत ने ये कारनामा 11 टेस्ट मैचों में किया था जबकि दिग्गज धोनी को ये कारनामा करने के लिए 15 टेस्ट खेलने पड़े थे.
3) ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक

एमएस धोनी अपने करियर के दौरान कभी ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर टेस्ट शतक नहीं लगा पाए लेकिन उनके उतराधिकारी ऋषभ पंत ने ये उपलब्धि हासिल कर ली हैं.
पंत ने 2019 में सिडनी में खेले गए टेस्ट में 189 गेंदों पर 15 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 159 रनों की पारी खेली थी.
4) टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक कैच

ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट की एक सीरीज में सबसे अधिक कैच पकड़ने वाले इंडियन विकेटकीपर हैं. पंत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गयी 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 20 कैच पकडे थे.
जबकि धोनी ने 2014 इंग्लैंड दौरे पर 17 कैच पकडे थे. धोनी के आलावा पूर्व विकेटकीपर सैयद किरमानी ने भी 1979-80 में पाकिस्तान के विरुद्ध 17 कैच पकडे थे.
5) टी20I सबसे बतौर भारतीय विकेटकीपर सबसे बड़ा स्कोर

ऋषभ पंत अन्तराष्ट्रीय टी20 में बतौर इंडियन विकेटकीपर सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज हैं. पंत ने 2019 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध सिर्फ 42 गेंदों पर 4 छक्के और 4 चौको की मदद से नाबद 65 रनों की पारी खेली थी.
इससे पहले धोनी ने 2017 में इंग्लैंड के विरुद्ध सिर्फ 36 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 56 रनों की पारी खेली थी.
Discussion about this post