टी20 एक ऐसा फॉर्मेट हैं, जिसमें बल्लेबाज के रन बनाने से ज्यादा स्ट्राइक रेट मायने रखती हैं. टी20 में ऐसा कई बार देखने को हैं जब बल्लेबाज ने बड़ी पारी खेली लेकिन इसके लिए अधिक गेंद इस्तेमाल की. जिसके कारण टीम के अन्य खिलाड़ियों पर दवाब बढ़ जाती हैं.
आज इस लेख में हम आईपीएल के 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जानेगे. जिन्होंने एक सीजन में सबसे खराब स्ट्राइक रेट से 500+ रन बनाये हैं.
5) गौतम गंभीर

भारत के खब्बू बल्लेबाज गौतम गंभीर आईपीएल के सफल कप्तान और बल्लेबाजों में शामिल रहे हैं. गंभीर ने आईपीएल के 2016 सीजन में 15 मैचों में 38.53 की औसत और 5 अर्द्धशतको की मदद से 501 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने स्ट्राइक रेट 121.89 और सर्वोच्च स्कोर नाबाद 90 रहा था.
4) विराट कोहली

आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले विराट कोहली भी इस अनचाही सूची में शामिल हैं. कोहली ने आईपीएल 2011 में पहली बार 500 रनों का आंकड़ा छुआ था. आईपीएल में खेले 16 मैचों में कोहली ने 46.41 की औसत और 4 अर्द्धशतक की मदद से 557 रन बनाये थे, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट से 121.08 रहा था.
3) शिखर धवन

दिल्ली कैपिटल्स के खब्बू बल्लेबाज शिखर धवन आईपीएल के सबसे कंसिस्टेंट बल्लेबाजों में शामिल रहे हैं. धवन ने 2016 सीजन में खेले 17 मैचों में 38.53 की औसत और 116.78 की स्ट्राइक रेट से 501 रन बनाये थे. जिसमे 4 अर्द्धशतक शामिल थे.
2) जैक्स कैलिस

साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज जैक्स कैलिस इस सूची में अकेले विदेशी खिलाड़ी हैं. दाए हाथ के बल्लेबाज ने 2010 सीजन में खेले 16 मैचों में 47.66 की औसत और 115.78 की स्ट्राइक रेट से 572 बनाए थे, जिस दौरान नाबाद 89 रनों के सर्वोच्च स्कोर सहित 6 अर्द्धशतक लगाये थे.
1) सचिन तेंदुलकर

भारत के महानतम बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर इस अनचाही सूची में टॉप पर हैं. सचिन ने आईपीएल 2011 में खेले 16 मैचों में 42.53 की औसत और 113.11 की स्ट्राइक रेट से 553 रन बनाये थे. जिसके एक शतक और 2 अर्द्धशतक भी लगाए थे.
Discussion about this post