भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज 5 फरवरी से खेली जाएगी. टीम इंडिया और इंग्लैंड दोनों ही टेस्ट की मजबूत टीमें हैं ऐसे में एक मजेदार सीरीज देखने को मिल सकती हैं. हालाँकि मेजबान भारत का पलड़ा भारी माना जा रहा हैं.
पिछले एक दशक की बात करे तो सिर्फ इंग्लैंड की एक ऐसी टीम हैं, जिसमे भारत में भारत के विरुद्ध टेस्ट सीरीज जीती हैं, उन्होंने 2012 में ये कारनामा किया था. सीरीज सीरीज की शुरुआत से पहले आज हम दोनों देशों के बीच खेले गए टेस्ट मैचों में सबसे अधिक रन बनाने वाले 5 बल्लेबाजों के बारे में जानेगे.
5) गुंडप्पा विश्वनाथ- 1880 रन
भारत के पूर्व महान बल्लेबाज गुंडप्पा विश्वनाथ ने इंग्लंड के खिलाफ काफी टेस्ट खेले हैं यही कारण हैं कि उनका नाम इस सूची में शामिल हैं. दाए हाथ के बल्लेबाज ने अंग्रेज टीम के खिलाफ खेले 30 मैचों की 54 पारियों में 37.60 की औसत से 1880 रन बनाये हैं, जिसमे 222 रनों की सर्वोच्च स्कोर सहित 4 शतक और 12 अर्द्धशतक शामिल हैं.
4) राहुल द्रविड़- 1950 रन
एक दशक तक भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज रहे राहुल द्रविड़ भी इस सूची में शामिल हैं. द वाल ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले 21 मैचों की 37 पारियों में 60.93 की अद्भुत औसत से 1950 रन बनाये हैं. इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 8 अर्द्धशतक लगाने का कारनामा किया था.
3) सर एलिस्टर कुक- 2431 रन
इंग्लैंड के पूर्व महान बल्लेबाज सर एलिस्टर कुक ने 2006 में भारत की सरजमी पर डेब्यू करते हुए शतक लगाया था. जिसके बाद से उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा हैं. यहाँ वह इस सूची में शामिल इंग्लैंड के अकेले बल्लेबाज भी हैं. कुक ने टीम इंडिया के खिलाफ खेले 30 मैचों की 54 पारियों में 47.66 की औसत से 2431 रन बनाये हैं, इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 9 अर्द्धशतक लगायें हैं.
2) सुनील गावस्कर- 2483 रन
भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं. दाए हाथ के बल्लेबाज ने अंग्रेज टीम के खिलाफ खेले 38 मैचों की 67 पारियों में 38.20 की औसत से 2483 रन बनाए हैं, जिसमे 4 शतक और 16 अर्द्धशतक लगाने का कारनामा किया हैं.
1) सचिन तेंदुलकर- 2535 रन
टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बिना ये सूची अधूरी हैं. पूर्व दिग्गज ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले 32 टेस्ट मैचों की 53 पारियों में 51.73 की औसत से 2535 रन बनाये हैं. इस दौरान उन्होंने 193 रनों के सर्वोच्च स्कोर सहित 7 शतक और 13 अर्द्धशतक लगाने का कारनामा किया हैं.
Discussion about this post