भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो चूका हैं. सीरीज का पहला मुकाबला गुरूवार से एडिलेड में खेला जा रहा हैं. इस मैच में भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन कप्तान का ये फैसला टीम के लिए अच्छा नहीं रहा.
भारत की ओर से पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल की जोड़ी ओपनिंग करने आई लेकिन मैच की दूसरी ही गेंद पर मिचेल स्टार्क ने शॉ को क्लीन बोल्ड आउट करके पवेलियन की राह दिखा दी. आज इस लेख में हम ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने वाले 4 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जानेगे.
4) गोगुमल किशनचंद- 4

पूर्व बल्लेबाज गोगुमल किशनचंद इस सूची में शामिल हैं. इस खिलाड़ी ने 1947-48 में ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर 4 टेस्ट खेले थे, इस दौरान 8 पारियों में 8.62 की औसत से उन्होंने 69 रन बनाए, हालाँकि इस सीरीज में वह 4 बार खाता खोलने में भी सफल नहीं हो पाए थे.
3) भगवत चंद्रशेखर- 6

पूर्व भारतीय स्पिनर भगवत चंद्रशेखर ने ऑस्ट्रेलिया में 1967 से 1978 के बीच 7 टेस्ट मैचों की 13 पारियों में 29 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई थी हालांकी बल्लेबाजी में उन्होंने सिर्फ 5 रन बनाए जिस दौरान वह 6 बार खाता तक नहीं खोल पाए.
2) अजित अगरकर- 6

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर के नाम लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर शतक बनाने का रिकॉर्ड हैं हालाँकि इस सूची में भी उनका नाम हैं. अगरकर ने कंगारू टीम के खिलाफ उनकी की सरजमी पर 7 मैचों में सिर्फ 45 रन बनाए हैं जबकि 6 पारियों में उनका खाता तक नहीं खुल पाया था.
1) ईशांत शर्मा- 7

तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा इस अनचे अनचाही सूची में अकेले सक्रिय खिलाड़ी हैं. शर्मा ने 2007 से 2018 के बीच ऑस्ट्रेलिया सरजमी पर 13 टेस्ट मैचों की 23 पारियों में सिर्फ 99 रन बनाए हैं इस दौरान ईशांत को कंगारू गेंदबाजों ने 7 पारियों में खाता तक नहीं खोलने दिया हैं.
Discussion about this post