ऑलराउंडरों को किसी भी टीम के लिए सबसे बड़ी संपत्ति के रूप में माना जाता है, खासकर सफेद गेंद वाले क्रिकेट में. वे टीम में डेप्थ और बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों को जोड़ते हैं. इन वर्षों में, हमने सफेद गेंद वाले क्रिकेट में कुछ वास्तविक ऑलराउंडरों को देखा है, जिन्होंने क्रिकेट के मैदान पर विभिन्न कौशल का प्रदर्शन किया है.
भारत में भी अपने क्रिकेट इतिहास में कई ऑलराउंडर्स थे. पूर्व कप्तान, कपिल देव भारत के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर हैं. हालांकि, ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से महत्वपूर्ण योगदान दिया है. आज इस लेख में हम 3 ऐसे इंडियन खिलाड़ियों के बारे में जानेगे, जिन्होंने वनडे मैच में 50+ रन और पांच विकेट हॉल लिया हैं.
1) कृष्णामचारी श्रीकांत- (70 रन और 5/27 vs न्यूज़ीलैण्ड)

भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच 1988 में खेली गई पांच वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला गया था. इस मैच में कीवी टीम ने पहले खेलते हुए केन रदरफोर्ड के 67 रनों की मदद से 50 ओवरों में 196/9 का स्कोर बनाया था. भारत की ओर से श्रीकांत ने सिर्फ 7 ओवरों में 27 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किये थे.
जवाब में भारत ने सलामी बल्लेबाज श्रीकांत ने 87 गेंदों पर 70 रनों की महत्वपूर्ण पारी की मदद से 46.2 ओवर में सिर्फ 6 विकेट खोकर मैच जीत किया था.
2) सौरव गांगुली- (71* रन और 5/34) vs जिम्बाब्वे

भारत और जिम्बाब्वे के बीच वर्ष 2000 में खेली गयी 5 वनडे मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला कानपूर में खेला गया था. इस मैच में जिम्बाब्वे ने पहले खेलते हुए सलामी बल्लेबाज ट्रेवर मैडोंडो के 32 रनों की मदद से 165/10 का स्कोर बनाया था. भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहे सौरव गांगुली ने 10 ओवरों में 34 रन देकर 5 विकेट लिए थे.
जवाब में भारत ने सौरव गांगुली ने 68 गेंदों पर नाबाद 71 रनों की मदद से सिर्फ 25 ओवरों में मैच एक विकेट खोकर जीत लिया था.
3) युवराज सिंह- (50* रन और 5/31) vs आयरलैंड

आईसीसी वर्ल्ड कप 2011 के मैच नंबर 22 में आयरलैंड ने भारत के विरुद्ध खेलते हुए विलियम्स पोटरफ़ील्ड के 75 रनों की मदद से 47.5 ओवर में 207/10 का स्कोर बनाया था. भारत की ओर ऑलराउंडर युवराज सिंह ने 10 ओवर में सिर्फ 31 रन देकर 5 विकेट झटके थे.
जवाब में भारत के 87 रनों पर 3 विकेट गिरने के बाद युवराज सिंह बल्लेबाजों करने आये और 75 गेंदों पर नाबाद 50 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को 46 ओवर में 5 विकेट से जीत दिला दी.
Discussion about this post