अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद्(आईसीसी) ने शुक्रवार(20 नवम्बर) को एक बड़ा फैसला किया हैं. दरअसल आईसीसी ने अब क्रिकेटर के लिए समय सीमा तय कर दी हैं, जिसके तहत अब अब 15 साल से कम उम्र के खिलाड़ियों को अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने की अनुमति नहीं होगी. आईसीसी ने ये फैसला खिलाड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर की हैं.
आईसीसी ने फैसले के बाद आज इस लेख में हम 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जानेगे, जिन्होंने अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 से भी कम उम्र में डेब्यू किया था.
3) हसन राजा- 14 साल 227 दिन (पाकिस्तान 1996)

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज हसन राजा टेस्ट फॉर्मेट में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी हैं. पिछले करीब 24 सालों से ये रिकॉर्ड उनके नाम है. राजा ने 24 अक्टूबर 1996 में जिम्बाब्वे के विरुद्ध फैसलाबाद टेस्ट से डेब्यू किया था.
राजा ने पाकिस्तान के लिए 7 टेस्ट मैचो में 26.11 की औसत और 2 अर्धशतको की मदद से 235 रन बनाए. जबकि वनडे करियर में उन्होंने 16 मैचों में 18.61 की औसत और 50.41 की स्ट्राइक रेट से 242 रन बनायें.
2) मेट भावसार- 14 साल 211 दिन (कुवैत 2019)

कुवैत के विकेटकीपर बल्लेबाज मेट भावसार इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं, इस खिलाड़ी ने 2019 में मालदीव्स के विरुद्ध 14 साल और 211 साल की उम्र में अन्तराष्ट्रीय टी20 से डेब्यू किया था.
मेट ने अपने अन्तराष्ट्रीय टी20 करियर में खेले 9 मैचों की 7 पारियों में 17.33 की औसत और 118.18 की स्ट्राइक रेट से 104 रन बनाए हैं, जिस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 38 रन रहा हैं.
1) मैरियन घेरसिम- 14 साल 16 दिन (रोमानिया 2020)

रोमनिया के मध्यगति के गेंदबाज मैरियन घेरसिम अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाडी हैं. इस युवा प्रतिभा ने 16 अक्टूबर 2020 को बुल्गारिया के विरुद्ध टी20 फॉर्मेट से अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था.
इस युवा गेंदबाज ने अपने करियर में खेले 2 टी20 मैचों में सिर्फ एक विकेट लिया हैं, जिस दौरान उन्होंने 22 रन दिए हैं.