भारत के लिए क्रिकेट खेलना किसी भी क्रिकेटर के लिए एक बड़ा सपना हैं जबकि टीम इंडिया की कप्तानी करने से बड़ा कोई गौरव की नहीं हो सकती हैं. हालाँकि कुछ ही खुशकिस्मत को भारतीय टीम की कप्तानी का मौका मिल पाया हैं. आज इस लेख में हम 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जानेगे, जिन्होंने टीम इंडिया की कप्तानी तो हैं लेकिन फैन्स नहीं जानते होंगे.
1) अजय जडेजा

अजय जडेजा का वनडे करियर बेहद शानदार रहा हैं दुर्भाग्य से 90s के अंत में उनके करियर का अंत मैच फिक्सिंग के कारण हुआ. जडेजा ने अपने करियर के दौरान गुजरात टीम की कप्तानी के आलावा भारत के लिए 13 वनडे मैचों में कप्तानी की हैं. जडेजा ने बतौर कप्तान 8 मैचों में जीत भी दर्ज की हैं.
2) गौतम गंभीर

पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर अपने दौर के सफल बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. 2008 से 2012 के बीच वह टीम इंडिया के नियमित सदस्य रहे. इस दौरान उन्हें वनडे में भारतीय टीम के लिए 6 मैचों में कप्तानी भी की. गंभीर ने अपनी कप्तानी में न्यूजीलैंड टीम का 5-0 से क्लीन स्वीप भी किया था.
3) रवि शास्त्री

पूर्व ऑलराउंडर और मौजूदा भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने 1981 से 1992 के दौरान 230 अन्तराष्ट्रीय मैच खेले. इस दौरान उन्हें 12 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी का मौका भी मिला. उनकी कप्तानी में टीम को 5 में जीत जबकि 7 में हार झेलनी पड़ी.
4) अजिंक्य रहाणे

अजिंक्य रहाणे 2013 से टीम इंडिया की टेस्ट टीम के नियमित सदस्य है. वनडे टीम से नजरंदाज़ किये जाने के बावजूद रहाणे ने टेस्ट में दमदार प्रदर्शन किया हैं. रहाणे ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में कप्तानी की हैं. अजिंक्य ने भारत के लिए 2 टेस्ट, 3 वनडे और 2 टी-ट्वेंटी में कप्तानी की हैं. रहाणे की कप्तानी में टीम ने सिर्फ एक टी20 हारा हैं.
5) सुरेश रैना

सुरेश रैना वर्ल्ड कप 2011 की विजेता टीम के सदस्य रहे हैं. रैना ने भारत के लिए 12 वनडे मैचों में कप्तानी की हैं, जिस दौरान टीम ने 54.54 मैचों में जीत दर्ज की है जोकि ये दर्शाता है कि वह एक औसत कप्तान हैं.
Discussion about this post