टेस्ट क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज के लिए शतक लगाना एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती हैं अगर बल्लेबाज अपने शतक को दोहरे शतक में तब्दील करे तो ये सोने पर सुहागा वाली बात हो जाती हैं. टेस्ट क्रिकेट में ऐसे कई बल्लेबाज रहे हैं, जिन्होंने कई बार अपने शतक को दोहरे शतक में तब्दील किया हैं. आज लेख में हम 5 ऐसे बल्लेबाजों के बारे में जानेगे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक दोहरे शतक लगायें हैं.
5) विराट कोहली- 7

भारत के मौजूदा कप्तान विराट कोहली इस सूची में शामिल इकलौते सक्रिय बल्लेबाज हैं. विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर की 145 पारियों में 53.62 की औसत से 7240 रन बनायें हैं, इस दौरान उन्होंने 27 शतक सहित 7 दोहरे शतक भी लगायें हैं.
कोहली के आलावा श्रीलंका के महेला जयवर्धने ने भी 149 टेस्ट मैचों में 7 दोहरे शतक लगायें हैं.
4) वैली हैमंड- 7

इंग्लैंड के पूर्व महान बल्लेबाज वैली हैमंड ने भी विराट कोहली और महेला जयवर्धने की तरह 7 दोहरे शतक लगायें है, लेकिन उन्होंने ये कारनामा सिर्फ 85 टेस्ट मैचों में किया हैं, इस कारण वह इस सूची में उनसे आगे हैं.
3) ब्रयान लारा- 9

वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज ब्रयान लारा टेस्ट क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाजो में से एक हैं. लारा ने अपने करियर के दौरान 131 टेस्ट मैचों की 232 पारियों में 11953 रन बनायें. लारा ने टेस्ट करियर में 34 शतक में से 9 शतकों को दोहरे शतक में तब्दील किया.
2) कुमार संगाकारा- 11 शतक

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाक कुमार संगाकारा इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं. संगाकारा ने 134 टेस्ट मैचों की 233 पारियों में 12400 रन बनायें हैं. इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 38 शतक सहित कुल 11 दोहरे शतक भी लगायें हैं.
1) डॉन ब्रैडमैन- 12

टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक दोहरे शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड करीब 70 सालों से ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के नाम हैं. पूर्व दिग्गज ने 52 टेस्ट मैचों की सिर्फ 80 पारियों में रिकॉर्ड 12 दोहरे शतक जड़े हैं.
Discussion about this post