टेस्ट क्रिकेट एक ऐसा फॉर्मेट में हैं, जिसमे बल्लेबाजों और गेंदबाजों का धैर्य परखा जाता हैं. बल्लेबाज जहां ज्यादा से ज्यादा क्रीज में समय बिताकर टीम के लिए बड़ा स्कोर बनाने की हर संभव कोशिश करते हैं जबकि दूसरी ओर गेंदबाज बड़े-बड़े स्पेल डालकर बल्लेबाजों की एकाग्रता भंग करने की कोशिश करते हैं. आज इस लेख में हम टेस्ट क्रिकेट की 5 ऐसी सलामी जोड़ियों के बारे में जानेगे, जिन्होंने टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाये हैं.
5) गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग- 4412 रन

गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग ने 2004 से 2012 के बीच भारत के लिए 87 पारियों में ओपनिंग की हैं. इस दौरान दोनों ने 52.52 की औसत से 4412 रन बनाये हैं, इस दौरान सहवाग और गंभीर की जोड़ी ने 11 शतक और 25 अर्द्धशतक भी लगायें हैं.
4) मर्वन अट्टापट्टू और सनथ जयसूर्या- 4469 रन

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज मर्वन अट्टापट्टू और सनथ जयसूर्या की जोड़ी काफी सफल रही हैं. दोनों ने 1997 से 2007 के बीच 118 पारियों में 40.26 की औसत से 4469 रन बनाये हैं, इस दौरान दोनों ने 9 शतक और 24 अर्द्धशतक भी लगायें हैं.
3) एलिस्टर कुक और एंड्रयू स्ट्रॉस- 4711 रन

इंग्लैंड की पूर्व महान सलामी जोड़ी एलिस्टर कुक और एंड्रयू स्ट्रॉस ने टेस्ट में बड़े-बड़े गेंदबाजों को परेशान किया हैं. दोनों दिग्गजों ने 117 पारियों में 40.96 को औसत से 4711 रन बनाये हैं. इस दौरान दोनों ने 12 शतक और 18 फिफ्टी लगाई हैं.
2) मैथ्यू हेडन और जस्टिन लैंगर- 5655 रन
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज मैथ्यू हेडन और जस्टिन लैंगर टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल सलामी बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. हेडन-लैंगर ने 2001 से 2007 के बीच 113 पारियों में 51.88 की औसत से 5655 रन बनाये. इस दौरान उन्होंने 14 शतक और 24 अर्द्धशतक भी जड़े.
1) गॉर्डन ग्रीनिज और डेसमंड हेन्स- 6482 रन

वेस्टइंडीज की पूर्व महान सलामी जोड़ी गॉर्डन ग्रीनिज और डेसमंड हेन्स टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाली जोड़ी हैं. ग्रीनिज और हेन्स ने टेस्ट की 148 पारियों में 47.31 की औसत से 6482 रन बनाये हैं, इस दौरान उन्होंने 16 शतक और 26 अर्द्धशतक लगायें हैं.
Discussion about this post