क्रिकेट के खेल में किसी भी बल्लेबाज के लिए शतक लगाना एक बड़ी उपलब्धि माना जाता हैं. टीम की जीत के साथ-साथ व्यक्तिगत तौर पर बल्लेबाज के लिए शतक एक महत्वपूर्ण कारक माना जाता हैं. आज इस लेख में हम 3 ऐसे बल्लेबाजों के बारे में जानेगे. जिन्होंने पिछले एक दशक में सबसे अधिक शतक लगाने का कारनामा अपने नाम किया हैं. इस सूची में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एक बड़े अंतर से पहले स्थान पर हैं. देखे कौन है ये 3 खिलाडी:-
3) डेविड वॉर्नर- 41 शतक

ऑस्ट्रेलिया के पॉकेट साइज़ पॉवर हाउस डेविड वॉर्नर इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं. वॉर्नर ने इस दौरान 260 अन्तराष्ट्रीय मैचों की 328 पारियों में 44.58 की औसत से 13778 रन बनायें हैं. वॉर्नर इस दौरान कुल 41 शतक और 62 अर्द्धशतक भी लगायें. वॉर्नर का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 335 रन रहा हैं.
2) हाशिम अमला- 47 शतक

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला ने हाल में अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया हैं, हालाँकि इसके बावजूद वह इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं. अमला ने अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के कुल 286 मैचों की 345 पारियों में 48.05 की औसत से 15185 रन बनाएं. अमला ने इस दौरान 47 मौकों पर सैंकड़ा जड़ा जबकि 68 मौकों पर वह अर्द्धशतक लगाकर ही पवेलियन लौट गए.
1) विराट कोहली- 69 शतक

टीम इंडिया ने रन मशीन विराट कोहली इस सूची में टॉप पर है और यह आंकड़ा जानकर कोई हैरान भी नहीं होगा. विराट कोहली ने पिछले एक शतक में सबसे अधिक शतक लगाने के साथ-साथ सबसे अधिक रन भी बनायें हैं. कोहली ने 386 मैचों की 431 पारियों में 57.58 की औसत और 80.04 की स्ट्राइक रेट से कुल 20960 रन बनायें. इस दौरान कोहली ने रिकॉर्ड 69 शतक और 98 अर्द्धशतक भी लगायें. विराट कोहली का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 254 रन रहा हैं.
Discussion about this post