भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो चुका हैं. चेन्नई में खेले जा रहे हैं पहले मैच से पूर्व भारत के पूर्व महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने इस खास सीरीज को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की हैं. उनका मानना हैं कि 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में मेजबान भारत को जीत मिल सकती हैं.
भारत की टीम एक तरफ अपने प्रमुख खिलाड़ियों के बिना ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज जीतने के बाद बुलंद हौसले के साथ मैदान पर उतरेगी जबकि इंग्लैंड ने भी श्रीलंका में टेस्ट सीरीज जीतकर भारत को कड़ी चेतावनी दी हैं लेकिन सचिन का मानना हैं कि भारत की जीत होगी.
सचिन तेंदुलकर ने कहा, “अगर आप दोनों टीमों का बैलेंस देखें तो भारत की टीम इंग्लैंड के मुकाबले काफी मजबूत दिखाई दे रही हैं. ये एक करीबी भिडंत होगी लेकिन मेरा मानना हैं कि टीम इंडिया को जीत मिलेगी.”
इंग्लैंड सीरीज से पहले भारत की टीम ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-1 से जीती थी. दरअसल पहले टेस्ट के बाद नियमित कप्तान कोहली स्वदेश वापसी लौट गए थे. सचिन ने इस जीत के लिए रहाणे को श्रेय दिया हैं और उनकी जमकर तारीफ भी की हैं.
तेंदुलकर का कहना हैं कि ऑस्ट्रेलिया में जीत कमाल की हैं. पिछली बार हम सभी ने रहाणे की कप्तानी की बात की थी, हालाँकि उस समय ये मालूम नहीं था कि बाकि 3 मैचों में इतने खिलाड़ी चोटिल हो जाएंगे. टीम इंडिया को जितनी में चुनौतियाँ मिली, उनका सामना किया और एक अविश्वसनीय जीत दर्ज की.”
सचिन ने कहा, यह मेलबर्न टेस्ट मैच ही था, जहां से सब कुछ बदला. मैं 36 रन पर ऑलआउट (एडिलेड में) होने के बाद 3 टेस्ट मैचों की बात कर रहा हूं, जब लोग यह कहने लगे थे कि टीम इंडिया उसके बाद भी कुछ कर पाएगी, फिर हमने सिडनी में मैच ड्रॉ कराया. ब्रिसबेन में कमाल प्रदर्शन अकरने दिखाया, जहां एक बड़े टारगेट का पीछा कर रहे थे.