भारत की सबसे बड़ी घरेलू लिस्ट ए प्रतियोगिता विजय हजारे ट्रॉफी खेली जा रही हैं. इस में मुंबई के कप्तान पृथ्वी शॉ ने टूर्नामेंट इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेलकर इतिहास रच दिया हैं. उन्होंने पोंडिचेरी के खिलाफ ये कारनामा किया. इस लेख में हम विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले 5 बल्लेबाजों के बारे में जानेगे.
5) अजिंक्य रहाणे- 187 रन vs महाराष्ट्र (2008)
भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे इस सूची में पांचवे स्थान पर हैं. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी सीजन 2008 में मुंबई की ओर से खेलते हुए महाराष्ट्र के खिलाफ 142 गेंदों पर 17 चौके और 8 छक्कों की मदद से 187 रनों की यादगार पारी खेली थी.
4) कर्ण कौशल- 202 रन vs सिक्किम (2018)
उतराखंड के सलामी बल्लेबाज कर्ण कौशल विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. इस स्टार बल्लेबाज ने साल 2018 में सिक्किम के खिलाफ सिर्फ 135 गेंदों पर 18 चौके और 9 छक्कों की मदद से 202 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी.
3) यशस्वी जैसवाल- 203 रन vs झारखंड (2019)
मुंबई के एक ओर युवा खिलाड़ी यशस्वी जैसवाल इस सूची में शामिल हैं. होनहार खब्बू सलामी बल्लेबाज साल 2019 में अपने पहले ही विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड के खिलाफ 154 गेंदों पर 17 चौके और 12 छक्कों की मदद से 203 रनों की पारी खेली थी.
2) संजू सेमसन- 212* रन vs गोवा (2019)
केरला के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सेमसन विजय हजारे ट्रॉफी में शतक लगाने वाले अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं जो सलामी बल्लेबाज नहीं हैं. सेमसन ने 2019 सीजन में गोवा के खिलाफ सिर्फ 129 गेंदों पर 21 चौके और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 212 रनों की यादगार पारी खेली थी.
1) पृथ्वी शॉ- 227* रन vs पोंडिचेरी (2021)
विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड पृथ्वी शॉ ने अपने नाम कर लिया हैं. शॉ ने 25 फरवरी को मुंबई की ओर से खेलते हुए पोंडिचेरी के खिलाफ सिर्फ 152 गेंदों पर 31 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 227 रनों की यादगार पारी खेली.