भारतीय क्रिकेट टीम की मजबूत बेंच स्ट्रेंथ किसी से छिपी नहीं है। दर्जनों ऐसे खिलाड़ी हैं जो शानदार प्रदर्शन के बाद भी टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए लालायित हैं। लेकिन, टीम इंडिया के मौजूदा खिलाड़ियों के फॉर्म के आगे हर किसी को मौका मिलना बेहद मुश्किल है। बेंच स्ट्रेंथ के अलावा टीम इंडिया के पास कप्तानी के भी कई विकल्प हैं। जिसे लेकर टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने हाल ही में बड़ा बयान भी दिया है।
गौरतलब है कि, बीते साल के अंत में ही रोहित शर्मा को लिमिटेड ओवर्स की टीम की कमान सौंपी गई थी। और, फिर हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज से उन्हें क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट का कप्तान नियुक्त किया गया था। लेकिन, रोहित शर्मा के उम्र के पड़ाव को देखते हुए यह कहना बेहद मुश्किल होगा कि वह कब तक कप्तानी कर सकते हैं।
बहरहाल, टीम इंडिया में कप्तानी के लिए कई दावेदार हैं। यह दावेदार तब भी थे जब विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ी थी। और, अब भी हैं जबकि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने कई बड़ी जीत दर्ज के साथ सीरीज क्लीन स्वीप की है।
टीम इंडिया के भविष्य के कप्तान को लेकर हुई बातचीत में टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि, आईपीएल के 15वें सीजन यानी आईपीएल 2022 में कप्तानी कर रहे टीम इंडिया के तीन बड़े स्टार्स के प्रदर्शन के आधार पर ही भारतीय क्रिकेट टीम के अगले कप्तान का चयन हो सकता है।
यह तो सभी क्रिकेट फैंस जानते होंगे कि आईपीएल 2022 में टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल लखनऊ सुपर जॉइंट्स की कप्तानी कर रहे हैं। जबकि, श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स और ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान की भूमिका में नजर आएंगे। ऐसे में रवि शास्त्री ने इन तीनों खिलाड़ियों में से किसी एक को टीम इंडिया का भविष्य का कप्तान बताया है।
स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा है कि, ”विराट कोहली अब टीम इंडिया के कप्तान नहीं हैं। हालांकि, रोहित शर्मा ने खुद को बतौर कप्तान साबित किया है, खासतौर से लिमिटेड ओवर्स में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। लेकिन, हमें यह देखना होगा कि भारत का अगला कप्तान हो सकता है।”
रवि शास्त्री ने यह भी कहा है कि, ”केएल राहुल, ऋषभ पन्त और श्रेयस अय्यर इन तीनों में ही बेहतरीन क्वालिटी है। और, ये तीनों आईपीएल में अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी की कप्तानी कर रहे हैं। चयनसमिति निश्चित तौर पर एक बेहतरीन कप्तान के तलाश में होगी। जिसके लिए आईपीएल 2022 सबसे अच्छा मंच है।”
Discussion about this post