वेस्टइंडीज के विरुद्ध जारी एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मैच जीतकर कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी और वनडे सीरीज की शानदार शुरुआत की थी। और, अब टीम इंडिया दूसरे मैच में वेस्टइंडीज के विरुद्ध शुरुआती विकेटों के पतन के बाद संघर्ष कर रही है।
हालांकि, टीम इंडिया का हर फैन और क्रिकेट प्रशंसक, निश्चित तौर पर आज आश्चर्यचकित रह गए होंगे। क्योंकि, इस दूसरे वनडे मैच में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के ओर से ओपनिंग की थी।
दरअसल, कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव किया था। जिसके बाद, ऋषभ पंत ने कप्तान के साथ ओपनिंग की है। जबकि, दूसरे मैच में केएल राहुल की वापसी के साथ ही ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है।
यहाँ यह जानना महत्वपूर्ण है कि, रोहित शर्मा ने यह पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि, टीम इंडिया आगामी दोनों विश्वकप टी20 और वनडे के हिसाब से टीम कुछ बड़े प्रयोग करेगी।
ऋषभ पंत ने पहली बार की है ओपनिंग
शायद इसलिए ही अब शिखर धवन की गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत से पारी की शुरुआत करवाई गई है। ताकि उन्हें नई गेंद के साथ बल्लेबाजी करने का अनुभव प्राप्त हो सके। हालांकि, बीते कुछ वर्षों से टीम इंडिया के सदस्य रहे ऋषभ पंत ने पहली बार ओपनिंग की है।
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में हुए इस बड़े बदलाव को लेकर लोकप्रिय खेल पत्रकार विक्रांत गुप्ता ने भी ट्विटर पर भारतीय टीम में ऋषभ पंत के प्रमोशन पर शानदार बात कही है। अपने इस ट्वीट में, विक्रांत गुप्ता ने रोहित शर्मा की तुलना पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से की और सराहना की कि उन्होंने ऋषभ पंत के साथ अपना पहला दांव कैसे चला है।
विक्रांत गुप्ता ने अपने इस ट्वीट में लिखा है कि ”रोहित ने यहां धोनी के जैसा कार्य किया है। एकदिवसीय सलामी बल्लेबाज के रूप में पंत के साथ उन्होंने अपना पहला दांव चला है। ठीक वैसा ही जैसा 2013 में धोनी ने उनके साथ किया था″
यहां देखें विक्रांत गुप्ता का ट्वीट:
Rohit has done a Dhoni here. Taken his first punt with Pant as an ODI opener. Exactly how MSD did with him in 2013 #INDvWI
— Vikrant Gupta (@vikrantgupta73) February 9, 2022
Discussion about this post