पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारत और पाकिस्तान के बीच अगले साल होने वाले टी20 विश्वकप 2022 के होने वाले मैचों को लेकर भविष्यवाणी की है। भारत और पाकिस्तान एक बार फिर टी20 विश्व कप में आमने सामने होंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने वर्ष 2022 के अंत में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले टूर्नामेंट के लिए आखिरी इवेंट की घोषणा की।
भारत अपना पहला सुपर 12 मैच, 23 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेलेगा।
वर्ष 2022 के क्रिकेट आयोजन के लिए दो सुपर 12 ग्रुप इस प्रकार हैं:
टीम01: ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, अफगानिस्तान, A1, B2
टीम 02: भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, B1, A2
आस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट का फॉर्मेट 2021 में इस्तेमाल किए गए फॉर्मेट के ही समान है। टूर्नामेंट का पहला चरण 16 अक्टूबर से शुरू होगा। होबार्ट और जिलॉन्ग में होने वाले क्वालीफाइंग मैच, चार टीमों के साथ सुपर 12 स्टेज की ओर बढ़ रहे हैं। सुपर 12 राउंड, 22 अक्टूबर को चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में रनर-अप रहे न्यूजीलैंड के टीमों के साथ शुरू होगा ।
प्रत्येक ग्रुप की दो टॉप टीमें सेमीफाइनल में खेलेंगी, जिसमें सिडनी और एडिलेड क्रमशः दो सेमीफाइनल की होस्टिंग करेंगे। फाइनल सेमीफाइनल 13 नवंबर, दिन रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।
पहले भी भविष्यवाणी कर चुके हैं शोएब अख्तर
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मैच को लेकर पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक बार फिर भविष्यवाणी की है। ऐसी ही भविष्यवाणी उन्होंने पिछले टी20 विश्वकप के लिए भी की थी।
गौरतलब है कि, यूएई में हुए भारत-पाकिस्तान मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था। यह विश्व कप में मेन इन ब्लू पर पाकिस्तान की यह पहली जीत थी।शोएब अख्तर, जो वर्तमान में लीजेंड्स लीग क्रिकेट में एशिया लायंस के लिए खेल रहे हैं, उनको विश्वास है कि मैन इन ग्रीन 2021 के प्रदर्शन को दोहराने में कामयाब रहेगा। और, एक बार फिर भारत पर जीत दर्ज करेगा। शोएब अख्तर ने जोर देकर कहा है कि पाकिस्तान, टीम इंडिया से बेहतर क्रिकेट खेलेने को तैयार है।
टाइम्स नाउ ने अख्तर के हवाले से कहा है कि, “हम मेलबर्न में भारत को फिर से हराएंगे। पाकिस्तानी टीम टी20 क्रिकेट में भारत से बेहतर टीम है।”
यह भी पढ़ें: विराट कोहली के 71वें शतक को लेकर वायरल हो रहा मोहम्मद आमिर का ट्वीट
रावलपिंडी एक्सप्रेस ने यह भी कहा, कि भारतीय टीम मीडिया और फैन्स के दबाव में फंस जाती है। उन्होंने यह भी माना कि इस तरह की बड़ी उम्मीद के कारण, भारतीय खिलाड़ियों का प्रभाव कम होता है और उनके लिए पाकिस्तान के खिलाफ हारना “सामान्य” बात है।
अख्तर ने अपनी भविष्यवाणी के बारे में बताते हुए कहा, “यह भारतीय मीडिया है जो अपनी टीम पर अनावश्यक दबाव डालता है, जब भी क्रिकेट में दोनों देशों का मैच होता है, तो ऐसे में किसी भी एक टीम का हारना सामान्य है।”
Discussion about this post