राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल हाल ही में कुछ खास कारणों से खबरों में बने हुए हैं। दरअसल, युजवेंद्र चहल ने बीते दिनों राजस्थान रॉयल्स के ट्विटर अकाउंट से ऐसे कई ट्वीट किए थे जो वायरल हो गए थे। इसमें से एक ट्वीट में उन्होंने संजू सैमसन की जगह खुद को राजस्थान का कप्तान बताया था। जबकि, एक ट्वीट में उन्होंने खुद की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा था कि यदि फैंस मुझे जोस बटलर के साथ बैटिंग करते हुए देखना चाहते हैं तो इस ट्वीट को रीट्वीट करें।
दरअसल, 16 मार्च को युजवेंद्र चहल राजस्थान रॉयल्स का ट्विटर हैंडल चला रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए थे। उनमें से एक ट्वीट इंग्लैंड क्रिकेट टीम के उपकप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर को लेकर था।
युजवेंद्र चहल ने इस ट्वीट में लिखा था:
“10,000 रीट्वीट और वह @josbuttler अंकल के साथ ओपनिंग करेंगे”।
यहां देखें, ट्वीट:
Jos bhai is here and his reaction is GOLD! 😂💗#RoyalsFamily | @josbuttler pic.twitter.com/zUsR6tTPtS
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 18, 2022
हालांकि, यह सब घटना तब हुई थी जबकि जोस बटलर राजस्थान रॉयल्स के कैंप का हिस्सा नहीं थे। लेकिन, जब बटलर राजस्थान के कैंप से जुड़े तब उन्हें चहल के द्वारा किए गए ट्वीट्स दिखाए गए थे। जिस पर बटलर की प्रतिक्रिया देखने लायक थी।
बटलर के इस रिएक्शन पर राजस्थान रॉयल्स के ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो ट्वीट किया गया था जिसमें कैप्शन देते हुए लिखा गया था कि, “जोस भाई यहाँ हैं और उनकी प्रतिक्रिया शानदार है!”
यहां देखें, वीडियो:
Jos bhai is here and his reaction is GOLD! 😂💗#RoyalsFamily | @josbuttler pic.twitter.com/zUsR6tTPtS
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 18, 2022
हालांकि, राजस्थान रॉयल्स के कैंप में युजवेंद्र चहल और जोस बटलर के बीच चल रहा मजाक अब तक थमा नहीं है। और एक बार फिर राजस्थान के ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो ट्वीट किया गया है। हालांकि, अब यह ट्विटर अकाउंट चहल नहीं बल्कि मुख्य एडमिन द्वारा चलाया जा रहा है। लेकिन, चहल लगातार मज़ाक कर रहे हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
इस वीडियो में युजवेंद्र चहल जोस बटलर से अपने साथ बल्लेबाजी करने के लिए कहते हुए नजर आ रहे हैं। जिस पर बटलर की प्रतिक्रिया एक बार फिर देखने लायक है।
देखिए वीडियो:
🤷♂️🤷♀️ pic.twitter.com/yXPHiB4kvP
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 24, 2022
बता दें कि, राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2022 में अपना पहला मैच 29 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है।
Discussion about this post