कुलदीप आईपीएल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे। इस दौरान उनका प्रदर्शन औसत रहा था। हालांकि, इस आईपीएल के अपने पहले ही मैच में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी से सभी का ध्यान आकर्षित किया है।
गौरतलब है कि, कुलदीप यादव लंबे समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे थे। जिसके कारण, उन्हें भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा था। हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच चल रहे मैच में कुलदीप यादव ने अपने फॉर्म में शानदार वापसी की है।
कुलदीप यादव ने 9वें ओवर में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को आउट करके अपनी टीम के लिए पहला विकेट हासिल किया था। कुलदीप की गेंद में रोहित शर्मा को 32 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 41 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटना पड़ा था।
इसके बाद यादव ने 11वें ओवर में कुलदीप ने अनमोलप्रीत सिंह को 8 रन पर आउट कर दूसरा विकेट अपने नाम किया था। कुलदीप यही नहीं रुके और उन्होंने 16वें ओवर की 5वीं गेंद पर विस्फोटक कैरिबियाई बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड को 3 रनों के स्कोर पर आउट कर दिल्ली कैपिटल्स को बड़ी सफलता दिलाई थी।
कुलदीप यादव ने झटके 3 विकेट
कुलदीप यादव ने अपने 4 ओवर के कोटे ने सिर्फ 18 रन देकर 3 विकेट हासिल करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जबकि, अन्य सभी गेंदबाजों के आंकड़ों को देखें तो लगभग सभी ने 10 रन प्रति ओवर की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं।
चूंकि, कुलदीप लंबे समय बाद रंग में नजर आए हैं ऐसे में उनकी इस बेहतरीन गेंदबाजी देखकर फैंस ने सोशल मीडिया उनकी तारीफ की है। इस दौरान कई दिग्गज क्रिकेटर भी कुलदीप की तारीफ करते नजर आए। इसमें, राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने भी ट्वीट करते हुए कुलदीप की प्रशंसा की है।
कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी से प्रभावित होकर युजवेंद्र चहल ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि: Kuldeeeeeeeeeeeeppppppppp  @imkuldeep18  #IPL2022
Kuldeeeeeeeeeeeeppppppppp 🔥🔥🔥 @imkuldeep18 💪 #IPL2022
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) March 27, 2022
Discussion about this post