पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना की आईपीएल 2022 में एंट्री तो हुई है, लेकिन इस बार उनके हाथ में बल्ला नहीं बल्कि माइक होगा। मिस्टर आईपीएल के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले रैना को चेन्नई सुपर किंग्स ने इस बार टीम में जगह नहीं दी। आईपीएल में बीते कई सीजन चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले रैना पहली बार आईपीएल की नीलामी में नहीं बिके। इस बार वह बतौर हिंदी कमेंटेटर के रूप में नजर आएंगें।
भारतीय नेशनल टीम की कप्तानी कर चुके शानदार बल्लेबाज सुरेश रैना के लिए ये आईपीएल कुछ खास नहीं रहा। मिस्टर आईपीएल के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले रैना को चेन्नई सुपर किंग्स ने इस बार टीम में जगह नहीं दी, वहीं बाकी टीमों ने भी रैना को कम आंका और किसी ने भी मेगा नीलामी में उन पर बोली लगाना उचित नहीं समझा।
मेगा नीलामी में सुरेश रैना के अनसोल्ड रहने पर सभी हुए थे हैरान
मेगा नीलामी के बाद से ही सुरेश रैना के फैंस और बाकी दर्शकों को भी काफी आश्चर्य हो रहा है कि सीएसके ने उन्हें साइन क्यों नहीं किया। आखिर इसकी क्या वजह हो सकती है।
इस सस्पेंस का खुलासा भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट के जरिए छाए रहने वाले वीरेंद्र सहवाग ने किया है। वीरेंद्र सहवाग की मानें तो इस आईपीएल के तार साल 2020 में आयोजित हुए आईपीएल से जुड़े हुए हैं।
वीरेंद्र सहवाग ने एक मशहूर यूट्यूब चैनल के इंटरव्यू में इसका जिक्र किया है। वीरेंद्र ने इस बारे में कहा, ”सुरेश रैना के लिए काफी बुरा लग रहा है। इतने साल रैना सीएसके का हिस्सा रहे हैं। मेरे हिसाब से जाते-जाते उन्हें भी फेयरवेल मैच देना चाहिए था। भले ही सीएसके उन्हें 2 करोड़ में खरीदती और एक मैच खिलाकर उन्हें अलविदा कर देती। उन्हें रैना को 1 मैच खिलाना चाहिए था।”
वीरेंद्र सहवाग ने कहा, ”आईपीएल 2020 में दुबई में सुरेश रैना आईपीएल छोड़कर आए और उसकी वजह से उनके रिश्ते खराब हुए इस वजह से उन्हें नहीं खरीदा गया।”
खबरों के अनुसार, आईपीएल 2020 के दौरान दुबई में सुरेश रैना होटल के कमरे से खुश नहीं थे। रैना धोनी जैसा रूम चाहते थे, क्योंकि उन्हें अपने रूम की बालकनी पसंद नहीं थी. इस कारण उन्होंने आईपीएल छोड़ने का फैसला किया था। उस वक्त धोनी ने भी उन्हें समझाने की काफी कोशिश की थी, लेकिन वो नहीं माने और आईपीएल छोड़कर दुबई से भारत लौट आए थे।
Discussion about this post