इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) का 14वां सीजन आज शुरू हो चूका हैं. पहला मुकाबला चेन्नई के चैपोक स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा हैं. मैच में आरसीबी की कप्तान विराट कोहली ने पहले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.
कोहली के लगी चोट
पहले मैच में आरसीबी के खिलाड़ियों के बेहद खराब फील्डिंग की. इस दौरान वाशिंगटन सुंदर, मोहमम्द सिराज ने बेहद आसान का कैच ड्राप किया जबकि कप्तान विराट कोहली ने भी एक कैच गिराया. इसी दौरान उनके के आंख पर चोट आ गई.
मुंबई इंडियंस की पारी के 19वें ओवर में तेज गेंदबाज काइल जेमिसन की तेज गेंद पर क्रुनाल पांड्या ने कोहली की तरह एक तेज शॉट खेला, लेकिन गेंद छटकर उनकी आँख के नीचे लग गई. जिसके कारण उनकी आँखों की नीचे सुजन साफ़ दिखाई दे रही थी जबकि कोहली भी पारी के अंत के बाद बर्फ की सिकाई करते हुए भी दिखाई दिए.
देखें विडियो:-
Kohli – కన్ను మీద దెం**ర్రా!! pic.twitter.com/PWZfAGfwVe
— Mahesh (@mahesh_4you) April 9, 2021
हर्शल पटेल ने किया करिश्मा
मैच में आज आकर्षण का केंद्र तेज गेंदबाज हर्शल पटेल रहे. इस गेंदबाज ने 4 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 27 रन खर्च करके मुंबई इंडियंस के 5 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई जबकि उन्होंने पारी के अंतिम ओवर में सिर्फ एक रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये.
मुंबई की ओर से सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन ने सबसे अधिक 49 रनों की पारी खेली जबकि सूर्यकुमार यादव ने भी 31 रन बनाए. जिसकी मदद से पांच बार की चैंपियन ने 20 ओवरों में 159/9 का स्कोर बनाया.
मैच में हर्शल ने पांच विकेट के आलावा 15 करोड़ के गेंदबाज काइल जेमिसन ने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 27 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया जबकि ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने भी 1 विकेट अपने नाम किया.
Discussion about this post