इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 25 मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में चल रहा है, जहाँ एक बार फिर देश के सबसे तेज गेंदबाज इस उमरान मलिक की घातक गेंदबाजी और रफ्तार देखने को मिली है।
दरअसल, उमरान मलिक लगातार तेज गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चल रहे मैच में वह वह धारधार गेंदबाजी कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने, एक बेहतरीन यॉर्कर फेंकी, जिस पर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पूरी तरह बेबस नजर आए और बोल्ड हो गए।
उमरान मलिक की घातक यॉर्कर के आगे बेबस हुए श्रेयस अय्यर
यह घटना, कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी के दौरान 10वें ओवर की है, जब उमरान 145kmph से अधिक की स्पीड से गेंदबाजी कर रहे थे। लेकिन, ओवर की आखिरी गेंद 148.8 kmph थी। इस गेंद पर श्रेयस अय्यर रूम बनाकर ऑफ साइड में खेलने की कोशिश रहे थे। लेकिन, गेंद की स्पीड के आगे श्रेयस फेल होते हुए क्लीन बोल्ड हो गए।
उमरान मलिक की इस तेज गेंदबाजी का यूँ तो हर कोई दीवाना है। लेकिन, जैसे ही मलिक ने घातक यॉर्कर से श्रेयस अय्यर को आउट किया सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी कोच डेल स्टेन बेहद खुश नजर आए और डगआउट में जहाँ वह बैठे हुए थे वहां उछलते हुए दिखाई दिए।
देखिए वीडियो:
Dale Steyn's reaction ❤️❤️ pic.twitter.com/Rmesm6tG7f
— Cricketupdates (@Cricupdates2022) April 15, 2022
उल्लेखनीय है कि, आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने उमरान मलिक को 4 करोड़ रुपये की बड़ी राशि देते हुए रिटेन किया था। हालांकि, आईपीएल 2021 में उन्हें अधिक गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला था और वह महज 3 मैचों में ही गेंदबाजी कर पाए थे। लेकिन, इस सीजन अब तक वह हर मैच में खेलते हुए दिखाई दिए हैं।
बता दें कि, उमरान मलिक रन रोकने के मामले में अधिक कारगर साबित नहीं रहे हैं। लेकिन, इसके बाद भी उनकी रफ्तार के दीवाने सनराइजर्स हैदराबाद के टीम मैनेजमेंट ने उन्हें सभी मैचों में मौके दिए हैं।
Discussion about this post