इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2020 का दूसरा क्वालिफायर अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध जीत दर्ज करके आईपीएल इतिहास में पहली बार आईपीएल फाइनल में जगह बना ली हैं.
मैच में सनराइजर्स को 190 रनों का लक्ष्य मिला था. जिसके जवाब में टीम ने केन विलियम्सन ने 45 गेंदों पर 67 और अब्दुल समद के 16 गेंदों पर 33 रनों की मदद से 20 ओवरों में 172/8 का स्कोर बनाया. जिसके कारण दिल्ली ने मैच 17 रनों से जीता.
मैच में आज कप्तान श्रेयस अय्यर ने मार्कस स्टोइनिस से ओपनिंग कराने का फैसला किया था जोकि टीम के लिए वरदान साबित हुआ और दिल्ली को रॉकेट शरूआत मिली. मैच के बाद जब इस फैसले के बारे में पूछा गया तो अय्यर ने बताया,

“हमे रॉकेट स्टार्ट की जरूरत है. हमने सोचा कि अगर स्टोइनिस ओपनिंग के लिए जाता है तो वह अधिक तेजी से खेल सकता है और वह हमें अच्छी शुरुआत दिला सकता है.”
इस पहले मैच में अय्यर ने पृथ्वी शॉ को ड्राप किया था, जिसके कारण शिखर धवन और मार्कस स्टोइनिस की जोड़ी ओपनिंग करने आई. जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने तूफानी शुरुआत देते हुए 8.2 ओवरों में 86 रन जोड़े. इस दौरान मार्कस स्टोइनिस 27 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन बनाकर आउट हुए.
नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आये श्रेयस अय्यर और धवन के बीच भी 40 रनों की साझेदारी हुई, इस दौरान धवन ने अपना अर्धशतक पूरा किया. अय्यर ने 20 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट होने के बाद शिमरोन हेटमायर बल्लेबाजी करने आये और धवन के साथ 52 रनों की साझेदारी बनायीं.
पारी के आखिरी ओवरों में हेटमायर और धवन के ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की उम्मीद थी लेकिन 19वे ओवर में संदीप शर्मा ने धवन को 78 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा, धवन ने सिर्फ 50 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के भी लगाये.
धवन के आउट होने के बाद आउट ऑफ़ फॉर्म ऋषभ पंत आये लेकिन कुछ खास नहीं कर पाए. पंत 3 गेंदों पर सिर्फ 2 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि शिमरोन हेटमायर ने सिर्फ 22 गेंदों पर 4 चौके और एक छक्के की मदद से 42 रनों नाबाद रहे. जिसकी मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवरों में 189/3 का स्कोर बनाया. सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से संदीप शर्मा, जैसन होल्डर और राशिद खान ने 1-1 विकेट लिया.
Discussion about this post