रॉबिन उथप्पा ने पाकिस्तानी पत्रकार को दिया करारा जवाब, हो गई बोलती बंद
बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाली दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग की लोकप्रियता अपने चरम पर है। साल 2008 में जब पहली बार इस लीग का आयोजन किया गया था, तब शायद ही किसी ने अंदाज लगाया होगा कि यह लीग इतनी अधिक लोकप्रिय हो जाएगी।
आज, यह बात सभी को पता है कि आईपीएल वैश्विक स्तर पर सबसे बड़ी लीग बन चुकी है। हालांकि, इसके बाद भी आईपीएल की तुलना पाकिस्तान में आयोजित होने वाली पाकिस्तान सुपर लीग से की जाती है। जबकि, दोनों के ही स्तर में जमीन और आसमान जितना अंतर है।
पाकिस्तानी पत्रकार ने की थी पीएसएल तारीफ
हाल ही में, पाकिस्तान के जियो न्यूज उर्दू के पत्रकार आरफा फिरोज ज़के ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तुलना पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) से करते हुए पीएसएल की जमकर तारीफ की थी। जिस पर चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने करारा जवाब देते हुए पाकिस्तानी पत्रकार की बोलती बंद कर दी है।
दरअसल, पाकिस्तानी पत्रकार ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, ”पीएसएल और आईपीएल के बीच कोई तुलना नहीं की जा सकती। पीएसएल की शुरुआत साल 2016 में हुई थी जबकि आईपीएल 2008 में शुरू हुआ था। हालांकि, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि, पीएसएल ने दुनिया भर में आईपीएल की अपेक्षा कहीं अधिक तेजी से लोकप्रियता हासिल की है। खासतौर से तब, जबकि दुनिया भर के क्रिकेट बोर्ड ने अपनी-अपनी टी20 लीग की शुरुआत कर दी है। वहीं, जब आईपीएल की शुरुआत हुई थी तब बाजार में उनका कोई दूसरा कॉम्पटीटर नहीं था।
No comparison between PSL and IPL! PSL started in 2016 while IPL inaugurated in 2008. However one has to admit PSL gained worldwide popularity more quicker in an era when other boards had introduced their leagues too whereas there was no competitor in the market when IPL was born
— Arfa Feroz Zake (@ArfaSays_) March 18, 2022
यह भी पढ़ें: आखिर क्यों कहा जाता है रविंद्र जडेजा को ‘सर जडेजा’? किसने रखा उनका नाम?
पाकिस्तानी पत्रकार के इस बड़बोले पन वाले ट्वीट के सामने आने के बाद आईपीएल के फैंस पाकिस्तानी पत्रकार आरफा फिरोज ज़के को ट्रोल कर रहे थे। इस दौरान, चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने इस ट्वीट का जबाव देते हुए लिखा, ”आप जिस बाजार की बात कर रहे हैं, उसे आईपीएल ने ही बनाया है।”
IPL created the market!!
— Robin Aiyuda Uthappa (@robbieuthappa) March 19, 2022
Discussion about this post