इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में भले ही मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी न रही हो लेकिन उनके विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन अब तक बेहतरीन फॉर्म में नजर आए हैं। ईशान किशन ने जहाँ दिल्ली कैपिटल्स के।खिलाफ 81 रनों की नाबाद पारी खेली थी। वहीं, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने 54 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।
कुल मिलाकर ईशान ने दो मैचों में 135 रन बनाए हैं और वह जोस बटलर के साथ संयुक्त रूप से ऑरेंज कैप हासिल कर चुके हैं।
वास्तव में, ईशान किशन ही नहीं बल्कि कई भारतीय युवा प्लेयर्स के लिए आईपीएल 2022 बेहद खास होने जा रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण आईसीसी टी20 विश्वकप है। यदि प्लेयर्स का इस आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन रहता है तो उन्हें टी20 विश्वकप में जगह बनाने में आसानी होगी।
बहरहाल, मुंबई इंडियंस के इस बेहद अनमोल प्लेयर ईशान किशन ने हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स के शो, ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस पर गौरव कपूर के साथ बातचीत की है। इस बातचीत में किशन ने एक घटना को याद करते हुए बताया है कि महेन्द्र सिंह धोनी ने उन्हें आउट करने की साजिश रची थी।
धोनी की बात से परेशान हो गए थे ईशान किशन
ईशान किशन ने कहा है कि, ”आईपीएल के एक मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने मुझे बेहद तनाव में डाल दिया था। मैं, उस मैच में वास्तव में अच्छा खेल रहा था और गेंदबाजों को हिट कर रहा था। लेकिन, तभी धोनी भाई गेंदबाजी कर रहे इमरान ताहिर के पास गए और कुछ बोले। हालांकि, मैं सुन नहीं पाया था लेकिन उन्होंने इमरान भाई से कुछ कह दिया था।”
किशन ने आगे बताया है कि, ”इसके बाद मेरे दिमाग में यह चल रहा था कि धोनी भाई ने उनसे क्या कहा है। मुझे नहीं पता कि क्या हुआ था लेकिन एक हाफ वॉली बॉल थी, जिसे मैंने ड्राइव करने का प्रयास दिया लेकिन शॉर्ट-थर्ड मैन पर कैच आउट हो गया। आज तक, मुझे यह पता नहीं चला कि स्पिनर को ड्राइव करने की कोशिश करने वाला बल्लेबाज थर्ड मैन पर कैसे आउट हो जाता है।”
बता दें कि, मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2022 में अपने दोनों शुरुआती मैच में हार झेलनी पड़ी है। लेकिन, 6 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाईट राइडर्स से होने वाले मैच में मुंबई इंडियंस जीत की तलाश में होगी।
Discussion about this post