इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) का 14वां सीजन शुरू हो चूका हैं और सीजन के पहले ही मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ इतिहास रच दिया हैं. टी20 फॉर्मेट को हमेशा से बल्लेबाजों का फेवरेट माना जाता हैं हालाँकि कुछ ऐसे खिलाड़ी भी देखने को मिले हैं, जिन्होंने इस फॉर्मेट में अपना लोहा मनवाया हैं. कुछ ऐसा ही आईपीएल 2021 के पहले मुकाबले में देखने को मिला.
आरसीबी के गेंदबाज हर्षल पटेल ने मुंबई इंडियंस के पांच खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाते हुए सभी को हैरानी डाल दिया हैं. इसी बीच आज इस लेख में हम आईपीएल इतिहास में आरसीबी के लिए आईपीएल मैच में पांच विकेट हॉल लेने वाले खिलाड़ियों के बारे में जानेगे.
1) अनिल कुंबले- 5/5 vs RR (2009)
भारत के पूर्व महान स्पिनर अनिल कुंबले आईपीएल में आरसीबी के लिए सर्वोच्च प्रदर्शन किया हैं. फिरकी गेंदबाज ने आईपीएल 2009 सीजन के दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 134 रनों के लक्ष्य के जवाब में 3.1 ओवर में सिर्फ 5 रन देकर 5 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई थी.
दिग्गज स्पिनर ने आईपीएल के 42 मैचों में 23.51 की दमदार औसत और 6.58 की इकॉनोमी दर से 45 खिलाड़ियों को आउट किया हैं.
2) जयदेव उनाद्कट- 5/25 vs दिल्ली कैपिटल्स (2013)
तेज गेंदबाज जयदेव उनाद्कट आईपीएल में आरसीबी टीम के पांच विकेट हॉल लेने वाले दूसरे गेंदबाज थे. जयदेव ने आईपीएल 2013 सीजन के 53वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 184 रनों का लक्ष्य के जवाब में 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 25 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किये थे.
बाए हाथ के तेज गेंदबाज उनाद्कट ने आईपीएल करियर में खेले 80 मैचों में 29.88 की औसत और 8.83 की इकॉनोमी दर से 81 विकेट अपने नाम किये हैं.
3) हर्षल पटेल- 5/27 vs MI (2021)
तेज गेंदबाज हर्षल पटेल इस एलीट क्लब में हासिल होने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं, इसके आलावा वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल में पांच विकेट हॉल लेने वाले पहले गेंदबाज भी गए हैं. हर्शल ने मैच में 4 ओवर में सिर्फ 27 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किये.
पटेल ने अब तक अपने करियर में खेले 49 आईपीएल मैचों में 26.98 की औसत और 8.71 की इकॉनोमी दर से 51 विकेट झटके हैं.
Discussion about this post