आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे सफल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल का 15वां सीजन बेहद कठिन होने जा रहा है। दरअसल, महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के कई स्टार खिलाड़ी चोट के कारण शुरुआती मैचों में शामिल नहीं हो पाएंगे। जिनमें दीपक चाहर का नाम शामिल है।
गौरतलब है कि, वेस्टइंडीज के विरुद्ध हुई सीरीज के दौरान दीपक चाहर को को दाएं क्वाड्रिसेप पर चोट लगी थी। जिसके बाद, वह श्रीलंका के खिलाफ हुई सीरीज से भी बाहर हो गए थे। इसके बाद मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि, दीपक आईपीएल के शुरुआती कुछ मैचों के बाद फिट हो जाएंगे। लेकिन, अब कहा जा रहा है कि वह आईपीएल 2022 का आधा सीजन मिस कर सकते हैं।
चूंकि, दीपक चाहर के चोटिल होने से सीएसके का टीम मैनेजमेंट टेंशन में है। ऐसे में, टीम इंडिया के पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने एक ऐसे युवा भारतीय खिलाड़ी का नाम सुझाया है जो चेन्नई सुपर किंग्स में काफी हद तक दीपक चाहर की जगह भर सकता है।
दरअसल, इरफान पठान ने कहा है कि, राजवर्धन हैंगरगेकर दीपक चाहर के स्थान पर काफी हद तक कारगर साबित हो सकते हैं। उल्लेखनीय है कि, राजवर्धन हैंगरगेकर ने अंडर19 विश्वकप में अपने ऑल राउंड प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया था। जिसके बाद मेगा नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 10.50 करोड़ रुपए की भारी भरकम बोली के साथ साइन किया था।
इरफान पठान ने कहा है कि, ”चेन्नई सुपर किंग्स में न तो दीपक चाहर हैं और न ही शार्दुल ठाकुर। ऐसे में जरूरत इस बात की है कि उनको एक बेहतरीन रिप्लेसमेंट मिल जाए। सीएसके के पास एक बेहतरीन विकल्प के रूप में युवा प्लेयर राजवर्धन हैंगरगेकर मौजूद है। आप जानते हैं कि, वह एक शानदार युवा प्रतिभाशाली प्लेयर है। अगर कोई युवा खिलाड़ी दूसरी टीम में आता है तो मैं थोड़ा और चिंतित हो सकता हूं लेकिन उनके पास एमएस धोनी हैं, उनका कप्तान स्टंप के पीछे है और इससे युवा प्लेयर्स के लिए चीजें बहुत आसान हो जाती हैं। इसलिए मुझे लगता है कि सीएसके को दीपक चाहर का रिप्लेसमेंट मिल गया है।”
दीपक चाहर का रिप्लेसमेंट नहीं है आसान: इरफान पठान
इस बातचीत में इरफान पठान ने यह भी कहा हैब, ”जाहिर है कि दीपक चाहर का रिप्लेसमेंट खोजना आसान नहीं है। क्योंकि वह एक ऐसे गेंदबाज हैं जिसके बाद बेहतरीन टेक्निक है। जैसे गेंद को स्विंग कराना और जल्दी विकेट लेना। जैसे ही, दीपक फिट होंगे सीएसके की प्लेइंग इलेवन में आ जाएंगे। लेकिन तब तक राजवर्धन हैंगरगेकर का उपयोग किया जा सकता है।”
Discussion about this post