आईपीएल 2020 की मेगा नीलामी के दूसरे दिन कई बड़े प्लेयर्स एक बार फिर ऑक्शन टेबल पर थे। इस बीच कई स्टार प्लेयर्स अनसोल्ड रह गए। जिसमें, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को आईसीसी टी20 विश्वकप जिताने वाले कप्तान एरोन फिंच का नाम भी शामिल है।
बैंगलोर में चल रही आईपीएल 2022 मेगा नीलामी के पहले दिन हमने देखा था कि कुछ प्लेयर्स को नई टीमें मिल रहीं थीं। तो कुछ प्लेयर्स के लिए बहुत बड़ी बोली लगाते हुए टीमें उन्हें पुनः हासिल कर रहीं थीं। जबकि, कुछ प्लेयर्स अनसोल्ड भी रह गए थे।
हालांकि, ऑस्ट्रेलिया को टी20 क्रिकेट में विश्व विजेता बनाने वाले एरोन फिंच का मामला उन सभी में सबसे आश्चर्यजनक था। क्योंकि, किसी टीम को विश्व विजेता बनाना बड़ी बात होती है। हालांकि, जब उनका नाम ऑक्शन टेबल पर सामने आया तो किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।
गौरतलब है कि, आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में एरोन फिंच ने अपना बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये निर्धारित किया था। हालांकि, किसी फ्रेंचाइजी ने उन्हें बेस प्राइस पर लेने में भी कोई रुचि नहीं दिखाई।
यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से रिलीज होने से पहले ही एरोन फिंच इंडियन प्रीमियर लीग के 2021 में अनसोल्ड हो गए थे। और, तब उन्होंने कहा था कि,”फिर से खेलना अच्छा होता। इसका हिस्सा बनना बड़ी बात है।”
एरोन फिंच के आईपीएल आंकड़ों की बात करें तो, उन्होंने अब तक कुल 87 मैचों में 25.5 के औसत और 127.5 के स्ट्राइक रेट से 2005 बनाए हैं। जब वह आखिरी बार आईपीएल 2020 में लीग का हिस्सा थे तब भी उनके बल्ले से अधिक रन निकले थे। और, उन्होंने 12 मैचों में महज 268 ही बनाए थे।
चूंकि अब, मेगा नीलामी में एरोन फिंच को कोई खरीदार नहीं मिला। तब, फैंस ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज कप्तान और बल्लेबाज के अनसोल्ड रहने पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दीं हैं।
आइये देखें, ट्विटर पर एरोन फिंच के फैंस की कैसी रही प्रतिक्रिया:
The same reason, probably, that the captain who won Australia the #T20WorldCup, goes unsold too. #AaronFinch https://t.co/2WS6IllLeA
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) February 13, 2022
T20 World Cup winning captain Aaron Finch is unsold. Beauty of IPL.
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) February 13, 2022
Feel Bad for Aaron Finch
— Ayush Prajapati (@im_ayush___) February 13, 2022
Brutal world it is. Morgan who did so well as the captain for KKR goes unsold. KKR couldn't care less. Aaron Finch the captain of Australia's T20 squad unsold as well.
— Devendra (@deven_zip) February 13, 2022
Australia's T20 captain Aaron Finch goes unsold at the #IPLAuction
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 13, 2022
Or let’s say World Cup winning captains 😉 https://t.co/pnY0wFutx8
— Aakash Chopra (@cricketaakash) February 13, 2022
Top players of other leagues ( big bash, psl etc) remains unsold in #IPL 😁. This tells the standard of IPL😌🙃!!!#LucknowSuperGiants #IPL2022MegaAuction #IPLAuction2022 #aaronfinch #EoinMorgan #marnuslabuschagne #dawidmalan
— Prince Agarwal (@princeagarwal08) February 13, 2022
Aaron Finch, winner of T20 WC2021 goes unsold pic.twitter.com/Xts7lDZvKG
— Sudhanshu Ranjan Singh (@memegineers_) February 13, 2022
Discussion about this post