आईपीएल का यह सीजन मुंबई इंडियंस के लिए बेहद खराब रहा है। मुंबई को पांच में से पांच मैच में हार का सामना करना पड़ा है। प्वाइंट्स टेबल पर मुंबई इंडियंस सबले निचले पायदान पर है।
टीम के लिए पारेशानी का शबब उनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों रही है। गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह को छोड़कर टीम में दूसरा कोई अनुभवी तेज गेंदबाज नहीं है। टीम ने आईपीएल मेगा निलामी में जोफ्रा आर्चर को अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन फिलहाल वह चोट के कारण अभी तक इस सीजन में एक भी मैच नहीं खेल पाएं हैं। और इस बात की जानकारी भी नहीं है कि वह इस सीजन में खेल पाएंगे या नहीं। ऐसे टीम को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा रहा है।
हालांकि, यदि आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे ये तीन प्लेयर्स आज भी उसके साथ होते तो कहानी शायद कुछ अलग होती…
1.) क्विंटन डी कॉक
मुंबई ने इस बार आईपीएल मेगा निलामीम क्विंटन डी कॉक को टीम में शामिल नहीं किया जिसके कारण उन्हें अब लगातार हार का मुंह देखना पड़ रहा है। टीम में सलामी बल्लेबाज की भूमिका रोहित शर्मा और इशान किशन निभा रहे हैं। इशान किशन को मुंबई ने निलामी के दौरान 15 करोड़ की बड़ी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन वह उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पा रहें हैं।
डी कॉक फिलहाल लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेल रहे हैं और वह अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन भी कर रहे हैं। बल्लेबाजी के अलावा वह
टीम के लिए विकेट के पीछे भी अहम योगदान दे रहे हैं।
2.) राहुल चाहर
मुंबई की टीम ने एकमात्र स्पिनर मुरुगन अश्विन को अपने टीम में शामिल किया है। अश्विन ने शुरुआती के कुछ मैच में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन उसके बाद वह विकेट निकालने में असफल साबित हो रहे हैं। ऐसे में टीम को राहुल चाहर की कमी खल रही है।
राहुल फिलहाल पंजाब किंग्स की ओर से खेल रहे हैं। मुंबई की ओर से खेलते हुए राहुल ने टीम को कई मैच अपनी क्षमता से जीता चुके हैं और उनके पास पावरप्ले और बीच के ओवरों में भी गेंदबाजी करने का अनुभव है।
3.) ट्रेंट बोल्ट
इस सीजन में मुंबई इंडियंस की सबसे बड़ी कमजोरी उनकी तेज गेंदबाजी है। जसप्रीत बुमराह के अलावा टीम में और कोई गेंदबाज नहीं है जो अपनी दम पर टीम को मैच जीता सके। ऐसे में टीम को ट्रेंट बोल्ट की कमी खल रही है। बोल्ट ने आईपीएल के पिछले सीजन में बुमराह के साथ मिलकर टीम के लिए कई मैच जिताए थे।
बोल्ट इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा है। और वह लगातार अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोर रहे हैं। ऐसे में मुंबई बोल्ट के अनुभव को काफी मिस कर रही होगी। बोल्ट पावरप्ले और अंत के ओवरों में बल्लेबाज के छक्के छुड़ाने के लिए जाने जाते हैं।
Discussion about this post