रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने बुधवार को आईपीएल 2022 के अपने दूसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को तीन विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की। टीम के लिए जीत के नायक रहे अनुभवी कीपर दिनेश कार्तिक ने आरसीबी के लिए विजयी रन बनाकर उन्हें जीत तक पहुंचाया।
इस जीत के बाद कार्तिक की बल्लेबाजी को खूब सराहा जा रहा है। जाने माने अनुभवी कमेंटेटर हर्षा भोगले ने दिनेश कार्तिक की तारीफ की और ट्वीट करते हुए कहा, “कभी मत सोंचिए कि दिनेश कार्तिक अब नहीं खेल पाएंगे।”
Never ever think @DineshKarthik is done …..
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) March 30, 2022
आपको बता दें कि महज 129 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी को केकेआर के तेज गेंदबाज उमेश यादव और टिम साउथी ने अपनी शानदार गेंदबाजी से शुरुआती झटके जरूर दिए। दरअसल, आरसीबी के कप्तान और सलामी बल्लेबाज डु प्लेसिस और अनुज रावत के आउट होने के बाद उमेश यादव ने विराट कोहली को भी आउट कर पवेलियन भेज दिया जिसके बाद 2.1 ओवर में ही टीम का स्कोर 17/3 हो गया।
हालांकि, इसके बाद डेविड विली (18) और शरफेन रदरफोर्ड (28) ने एक महत्वपूर्ण साझेदारी की और आरसीबी को शुरुआती झटके से उबरने में मदद की। उनके अलावा, शाहबाज अहमद ने भी 27 रन बनाए । जब चीजें आरसीबी के पक्ष में जाने लगीं तभी टिम साउदी ने रदरफोर्ड और वानिंदु हसरंगा को आउट कर विरोधी टीम की पारी लड़खड़ा दी।
दवाब के बाद भी दिनेश कार्तिक ने खेली मैच जिताऊ पारी
जब, अंतिम 2 ओवर में 17 रनों की जरूरत थी आरसीबी ने अपने अनुभवी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को बल्लेबाजी के लिए भेजा और उम्मीद के मुताबिक उन्होंने मैच को अपनी टीम के लिए जीत कर ही लौटें। आखिरी ओवर में 7 रनों की जरूरत थी और दिनेश कार्तिक ने एक चौका मारने से पहले आंद्रे रसेल के बाउंसर को छक्का लगा कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।
मालूम हो कि इससे पहले दिनेश कार्तिक ने पंजाब किंग्स के खिलाफ आरसीबी के पहले मैच में 14 गेंदों में 32 रन रन की पारी खेली थी जिसमे उन्होंने 3 छक्के और इतने ही चौके लगाए थे, हालांकि उनका प्रयास व्यर्थ चला गया क्योंकि पंजाब किंग्स उस मैच को जीतने में सफल रही थी।
Discussion about this post