इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2021 के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. मिनी नीलामी से पहले सभी टीमों को 21 जनवरी से पहले अपने रिलिज और रिटेन किये जाने वाले खिलाड़ियों को अंतिम सूची देनी हैं. इसी बीच एक बड़ी खबर ये सामने आई हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स ने
चेन्नई सुपर किंग्स ने खुद इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं की हैं लेकिन हरभजन सिंह ने बुधवार को आपके अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इसकी जानकारी दी हैं.

हरभजन सिंह ने ट्वीट द्वारा चेन्नई सुपर किंग्स टीम मैनेजमेंट का धन्यवाद कहा हैं जबकि आगामी सीजन के लिए टीम को शुभकामनाए भी दी हैं. भज्जी ने ट्वीट द्वारा, “चेन्नई सुपर के साथ मेरा कॉन्ट्रेक्ट खत्म हो गया है. इस टीम के साथ खेलना एक शानदार अनुभव रहा. खूबसूरत यादें और कुछ शानदार फ्रेंड बने, जिन्हें आने वाले वर्षों में मैं याद रखूंगा. शुक्रिया चेन्नई सुपर किंग्स मैनेजमेंट, स्टाफ और फैन्स… 2 शानदार वर्ष… ऑल द बेस्ट.”
आईपीएल 2020 में नहीं खेले थे हरभजन

कोरोना महामरी के कारण आईपीएल 2020 यूएई में खेला गया था हालाँकि इस सीजन में भज्जी ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए नाम वापसी ले लिया था जबकि चेन्नई सुपर किंग्स टीम का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा था. आईपीएल इतिहास में ये पहला मौका था जब सीएसके की टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पायी थी.
भज्जी का आईपीएल करियर

हरभजन सिंह ने साल 2008 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए डेब्यू किया था. जिसके बाद वह 1 दशक तक टीम का हिस्सा रहे हैं और 3 आईपीएल ट्रॉफी भी जीती. साल 2018 में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स का रुख किया था और टीम चैंपियन रही थी.
हरभजन सिंह आईपीएल में खेले 160 मैचों में 26.45 की औसत और 7.05 की इकॉनोमी दर से 150 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई थी. जबकि इस दौरान उनका सर्वोच्च प्रदर्शन 5/18 रहा.
Discussion about this post