भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑल राउंडर पैट कमिंस की शानदार पारी के लिए एकदम अनोखे अंदाज में तारीफ की है। हालांकि, सहवाग के तारीफ करने का अंदाज ही अलग था इसलिए रोहित शर्मा के फैंस इसे समझ नहीं पाए और सोशल मीडिया पर वीरेंद्र सहवाग को ट्रोल करने लग गए।
गौरतलब है कि, कल रात महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन पुणे में मुंबई इंडियंस के साथ हुए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 41 गेंदों में 61 रनों की जरूरत थी। तभी, विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल आउट हो गए और कोलकाता की ओर से बल्लेबाजी करने के लिए पैट कमिंस को आना पड़ा।
पैट कमिंस की तूफानी पारी के आगे फेल हुए मुंबई इंडियंस के गेंदबाज
एक समय ऐसा लग रहा था कि मुंबई इंडियंस इस मैच में बहुत आगे है और आसानी से मैच अपने नाम कर सकती है। लेकिन, पैट कमिंस की तूफानी पारी के बाद केकेआर ने यह मैच 4 ओवर शेष रहते ही अपने नाम कर लिया था। इस मैच में पैट कमिंस ने 15 गेंदों में 56 रनों की धुंआधार पारी खेली थी। जिसमें, 6 छक्के और 4 चौके शामिल थे।
पैट कमिंस की इस अद्भुत बल्लेबाजी के बाद सोशल मीडिया पर हर कोई कंटेंट पोस्ट कर रहा था। इस दौरान टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने अपने ही अंदाज में ट्वीट करते हुए लिखा कि, केकेआर और कमिंस ने मुंबई इंडियंस के मुंह से जीत खींच ली, उन्होंने इस ट्वीट में बड़ा पाव शब्द का भी इस्तेमाल किया था।
सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ”मुँह से निवाला छीन लिया सॉरी बड़ा पाव छीन लिया। पैट कमिंस क्लीन हीटिंग के सबसे बेहतरीन प्रदर्शन में से एक। 15 ball 56…जीरा बट्टी”
चूंकि, सहवाग के इस ट्वीट में बड़ा पाव शब्द का इस्तेमाल किया गया था। इसलिए, मुंबई इंडियंस और रोहित शर्मा के फैंस ने सोचा कि बड़ा पाव के लिए तो रोहित शर्मा को ही ट्रोल किया जाता है। इसलिए, वीरू पाजी उन्हें ही ट्रोल कर रहे हैं।
देखिए, वीरेंद्र सहवाग का ट्वीट
The Vada Pav reference is for Mumbai, a city which thrives on Vada Pav. Rohit fans thanda lo , I am a bigger fan of his batting much more than most of you guys.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 6, 2022
हालांकि, जब वीरेंद्र सहवाग ने देखा कि ट्विटर पर रोहित शर्मा के फैंस ‘उन्मादी मुद्रा’ में आ गए हैं तो उन्होंने अपने ट्वीट को विस्तार से बताते हुए लिखा कि ‘वड़ा पाव’ का इस्तेमाल मुंबई शहर के लिए किया गया था जो इसके लिए प्रसिद्ध है। उन्होंने यह भी कि, आप मे से ज्यादातर लोगों की तुलना में मैं रोहित शर्मा के बड़ा फैन हूँ।
Discussion about this post