आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला जा रहा था। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स को आखिरी 18 गेंदों में जीत के लिए 51 रनों की आवश्यकता थी। यानी प्रत्येक ओवर में 17 रन। हालांकि, इसे आसान काम बिल्कुल नहीं कहा जा सकता लेकिन राहुल तेवतिया ने कैरिबियाई स्टार शेल्डन कॉटरेल के ओवर में 5 छक्के जड़ते मैच पूरी तरह पलट दिया था और, अंत मे जीत राजस्थान रॉयल्स की हुई थी।
कल रात मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच हुए मैच में हालात आईपीएल 2020 की तरह तो नहीं लेकिन रोमांचक जरूर थे जहाँ एक बार फिर राहुल तेवतिया ने महफ़िल लूटने का काम किया है।
दरअसल, इस मैच में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस के सामने 20 ओवर में 190 रनों का टारगेट सेट किया था। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात को इस मैच में जीतने के लिए आखिरी ओवर में 19 रनों की आवश्यकता थी।
ऐसा लग रहा था कि कप्तान हार्दिक पांड्या और किलर मिलर के नाम से मशहूर डेविड मिलर इस मैच को गुजरात के पक्ष में आसानी से ले जाएंगे। लेकिन, इस ओवर की पहली ही गेंद पर हार्दिक पांड्या रन आउट हो गए इसके बाद मिलर ने ने चौका लगाया एक तेज सिंगल चुराकर कुछ उम्मीद जगाई, जिससे राहुल तेवतिया को आखिरी दो गेंदों में 12 रन बनाने थे।
राहुल तेवतिया ने आखिरी दो गेंदों में जड़े दो छक्के
गुजरात के इस मैच से पहले सिर्फ एक ही बार ऐसा हुआ था जब किसी प्लेयर ने जीत के लिए जरूरी आखिरी दो गेंदों में 12 रन बनाए हों और वह कारनामा एमएस धोनी ने साल 2016 में किया था। लेकिन, यह मैच में राहुल तेवतिया ने भी आखिरी दो गेंदों में जबरदस्त छक्के जड़ते हुए मैच गुजरात के नाम कर दिया था।
राहुल तेवतिया के इस बेहतरीन प्रदर्शन को देखने के बाद फैंस बेहद खुश थे और वे सोशल मीडिया में अलग-अलग तरह के कंटेंट पोस्ट करते हुए अपनी खुशी का इजहार कर रहे थे। इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने भी शानदार ट्वीट करते हुए राहुल तेवतिया की तारीफ की।
मोहम्मद कैफ ने अपने इस ट्वीट में टाइटैनिक का उदाहरण देते हुए लिखा है कि, ”अगर तेवतिया टाइटैनिक पर होते तो वह उसे भी डूबने नहीं देते।
मोहम्मद कैफ का ट्वीट:
Forget Titans, if Tewatia was on Titanic even that wouldn't have sunk. #GTvsPBKS
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) April 8, 2022
Discussion about this post