इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन यानी आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स ने बेहतरीन शुरुआत की है। पंजाब ने अब तक खेले अपने 3 में से दो मैचों में शानदार जीत दर्ज की है। हालांकि, कप्तान मयंक अग्रवाल लगातार फ्लॉफ शो के साथ सामने आ रहे हैं।
इस सीजन बुरी तरह फ्लॉफ हुए हैं मयंक अग्रवाल
आईपीएल 2022 में मयंक अग्रवाल ने अब तक खेले 3 मैचों में सिर्फ 37 रन बनाए हैं, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपने शुरुआती मैच में 32 रन शामिल हैं। इसके बाद मयंक ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 1 और सीएसके के खिलाफ महज 4 रनों की पारी खेली थी। हालांकि, उनकी कप्तानी अब तक बेहतर रही है यही कारण है कि पंजाब को जीत हासिल हुई है।
बहरहाल, मयंक अग्रवाल के खराब फॉर्म को देखते हुए टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि कप्तानी मयंक की बल्लेबाजी पर भारी पड़ रही है। इसलिए, उन्हें वापस उस लय में आना होगा जैसा उन्होंने बीते कुछ सीजन में किया है और जिसके लिए फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन करते हुए कप्तान बनाया है।
मयंक को भूलना होगा कि वह कप्तान हैं: सहवाग
वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज से हुई बातचीत में कहा है कि, “इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह टीम की कप्तानी कैसे करते हैं, उनके पास वास्तव में अच्छी गेंदबाजी है जो मैच लो नियंत्रित कर सकती है। मयंक की बल्लेबाजी कप्तान बनने के बाद से प्रभावित हुई है।”
सहवाग ने इस बातचीत को आगे बढ़ाते हुए यह भी कहा है कि, ”अगर आप पिछले साल तक उनके फॉर्म की बात करें तो वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। उन्हें अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देना चाहिए और यह भूल जाना चाहिए कि उनके पास कप्तान की भूमिका है या कुछ और। उन्हें बिना किसी दबाव के खुलकर बल्लेबाजी करनी चाहिए।’
गौरतलब है कि, मयंक अग्रवाल बीते 3 सीजन यानी आईपीएल 2019 से लेकर आईपीएल 2021 तक बेहतरीन बल्लेबाजी की है। प्रत्येक सीजन के उनके आंकड़े देखें तो, मयंक ने आईपीएल 2019 में 140 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 322 रन, आईपीएल 2020 में 156 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 424 रन और आईपीएल 2021 में 140 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 441 रन बनाए है।
Discussion about this post